Deepika Chikhaliya ने दिखाया बूढ़ी होतीं सीता मां तो कैसा होता रूप, वीडियो वायरल

अगर आप भी उस दूरदर्शन वाली रामायण के फैन हैं तो आप एक दम ठीक जगह पर आए हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Deepika Chikhalia

दीपिका चिखलिया( Photo Credit : सोशल मीडिया)

अगर आप भी उस दूरदर्शन वाली रामायण के फैन हैं तो आप एक दम ठीक जगह पर आए हैं. क्योंकि हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो लेटेस्ट वीडियो जो सीता का रोल निभा चुकीं दीपिका चिखलिया ने शेयर किया है. दीपिका सालों बाद एक बार फिर सीता के उसी अवतार में नजर आईं. उनकी खूबसूरती और सादगी आज भी बरकरार है. दीपिका ने सीता माता के वनवास के दिनों की झलक दिखाई. वह भगवा रंग की साड़ी पहने, माथे पर सिंदूर और बिंदिया के साथ बेहद प्यारी लग रही हैं.

Advertisment

पहनी सालों पुरानी वही साड़ी

वीडियो के कैप्शन के जरिए दीपिका ने बताया कि उन्होंने वही साड़ी पहनी है जो उन्होंने टीवी शो में लव कुश कांड के दौरान पहनी थी. दीपिका ने इससे पहले भी इस शो का एक सीन रीक्रिएट किया था. वह जब भी इस अंदाज में पर्दे पर आती हैं तो फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थकते. कुछ तो जादू जरूर था जो कि उनके चेहरे पर आज भी उसी किरदार का तेज और प्रेम नजर आता है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा Hats Off

भव्या आहुजा ने लिखा, वो पुराने दिन याद आ गए आपको देखकर. सीरियसली जब बचपन में ये देखते थे ना तो रोने लगते थे आपको देखकर. पूजा ने लिखा, आपके जैसा कोई नहीं है मैम. उपासना ने लिखा, आप ऐसे वीडियो बनाया करिए मैम लोग आपको इसी रूप में देखना चाहते हैं प्रणाम. ऋषभ ने लिखा, यह रामायण का सबसे दर्दनाक गीत था. राम सिंह ने लिखा, आपने तो पुराने दिनों की याद दिला दी ऐसे ही वीडियो बनाया कीजिए प्लीज जय सियाराम. शशांक ने लिखा, मैम आपने आज दिखा दिया कि अगर सीता मां बूढ़ी होतीं तो कैसी दिखतीं. हमने आजतक भगवान की ऐसी तस्वीर नहीं देखी लेकिन आपको देखकर अच्छा लग रहा है. बता दें कि दीपिका इंस्टाग्राम पर खासी एक्टिव हैं और वीडियो-तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

Deepika Chikhaliya Ramayan
      
Advertisment