/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/13/53-shahrukhkhan.jpg)
टीवी सीरियल सर्कस में शाहरुख खान (फाइल फोटो)
शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी है। आपको ये पता ही होगा कि शाहरुख ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले टीवी की दुनिया में नाम कमाया था। उन्होंने 'फौजी' और 'सर्कस' जैसे सीरियल में काम किया, लेकिन खबर यह है कि दूरदर्शन पर 'सर्कस' दोबारा दिखाए जाएगा।
इस बात की जानकारी दूरदर्शन नेशनल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। शाहरुख खान का सीरियल सर्कस एक बार फिर 19 फरवरी से टेलीकास्ट किया जाएगा। यह रात 8 बजे दिखाया जाएगा।
Good news for @iamsrk Fans -
DON'T MISS @iamsrk's #Circus - Tv Series (1989) - From 19 Feb at 8 pm only on @DDNationalpic.twitter.com/SZqEUPKqtn— Doordarshan National (@DDNational) February 13, 2017
ये भी पढ़ें: 25 सालों में पहली बार शाहरुख ने आमिर संग ली पहली फोटो, देखें दो सुपरस्टार की ये शानदार सेल्फी
गौरतलब है कि सर्कस सीरियल को अजीज मिर्जा और कुंडा शाह ने डायरेक्ट किया है। इस शो में शाहरुख ने सर्कस के मालिक का किरदार निभाया था। टीवी एक्ट्रेस रेणुका सहाने ने शाहरुख की प्रेमिका का किरदार निभाया था। ऐसे में जब उन्हें पता चला कि शो फिर से टेलीकास्ट हो रहा है तो उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की।
ये भी पढ़ें: शाहरुख की बेटी सुहाना भी उतरी एक्टिंग के मैदान में, स्टेज पर दिखाए अपने अभिनय के जलवे
Source : News Nation Bureau