/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/06/chetan-74.jpg)
चेतन सालुंखे (फोटो: Twitter)
'डांस प्लस 4' (Dance 4) के विजेता चेतन सालुंखे (Chetan Salunkhe) सातवें आसमान पर हैं और उनका कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता अपने परिवार के लिए घर खरीदना है. चेतन सालुंखे का कहना है कि डांस रियलिटी टेलीविजन शो जीतना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है.
चेतन ने कहा, 'मैं पिछले तीन सीजन से ऑडिशन दे रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पाया, पर मैंने हार नहीं मानी और सीजन चार में फिर से प्रयास किया और आखिरकार विजेता बन गया. मुझे गर्व और खुशी है कि मुझे पॉपिंग के लिए सभी से शानदार प्रतिक्रिया मिली. यह उतना आसान नहीं था.'
ये भी पढ़ें: हैदराबाद: तेलुगू TV एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, प्यार में नाकाम होने की वजह से डिप्रेशन में थी
खुद डांस सीखने वाले सालुंखे ने वीडियो देखकर अपने दम पर अभ्यास करके अपने डांस कौशल को बेहतर किया. गोल्डन ट्रॉफी के साथ ही उन्होंने 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता.
Dear Chetan,
I’m soo happy and proud of you!Congratulations on winning DANCE+4!This is just a beginning of a beautiful journey ahead!Keep going, inspire others with your passion.God will be on your side. Best wishes and love.Ketaki.😊🌹#DancePlus4Finale#chetansalunkhe@starpluspic.twitter.com/AKjBHB088g— Ketaki Mategaonkar (@Ketmategaonkar) February 2, 2019
स्टारप्लस शो में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे एक्ट्स के लिए मुझे जिस तरह की सराहना और टिप्पणियां मिलीं, उससे मुझमें आत्मविश्वास पैदा हुआ. किसी भी रियलिटी शो को जीतने वाला पहला पॉपर बनना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. मैंने हर कार्य में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है.'
Source : IANS