अनूप सोनी ने 8 साल बाद 'क्राइम पेट्रोल' को कहा अलविदा, शो को लेकर किया कई खुलासा

टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' के होस्ट अनूप सोनी ने इस शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। वह पिछले 8 साल से इस शो को होस्ट कर रहे थे।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अनूप सोनी ने  8 साल बाद 'क्राइम पेट्रोल' को कहा अलविदा, शो को लेकर किया कई खुलासा

अनूप सोनी ने कहा 'क्राइम पेट्रोल' को अलविदा (फाइल फोटो

टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' के होस्ट अनूप सोनी ने इस शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। वह पिछले 8 साल से इस शो को होस्ट कर रहे थे। क्राइम पेट्रोल में अब अनूप सोनी द‍िखाई नहीं देंगे।

Advertisment

जब अनूप सोनी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, मैं इस शो को छोड़ रहा हूं।' अनूप ने कहा कि इस शो से जुड़ने का उनका अनुभव बेहद अच्छा रहा लेकिन अब वह फिर से ऐक्टिंग के क्षेत्र में आना चाहते हैं क्योंकि यही उनका पहला प्यार है।'

उन्होंने कहा, '8 साल एक लंबा समय है और इस शो पर मेरा सफर काफी अच्छा रहा लेकिन अब मैं अब एक्टिंग को मिस कर रहा था। सबसे पहले मैं एक एक्टर हूं और मैंने पिछले 5 साल से एक्टिंग नहीं की है। अब मैं टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करना चाहता हूं।'

जब अनूप सोनी से यह पूछा गया है कि उन्हें शो में न देखकर दर्शकों को कितनी निराशा होगी? तो उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि ऐसा होगा लेकिन यह भी यकीन है कि दर्शक मेरी परिस्थिति को भी समझेंगे। यह काफी लंबा समय है और मैं एक जैसा ही काम नहीं करना चाहता हूं। मैं काफी जोश के साथ इस टीवी शो के हर एक एपिसोड से जुड़ा रहा हूं लेकिन मैं अपने अंदर के एक्टर को नहीं मार सकता हूं। इस शो के लिए मेरे दिल में हमेशा एक खास जगह रहेगी। अब मैं एक एक्टर के तौर पर अलग-अलग रोल्स में प्रयोग करना चाहता हूं।'

और पढ़ें: गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस ने दर्ज कराया रेप का मामला, आरोपी गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Anup soni Crime Petrol crime show
      
Advertisment