Advertisment

'5 बॉयफ्रेंड बनाना लड़की की मर्जी', इस क्रिकेटर की पत्नी ने कही बड़ी बात

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इन दिनों एमटीवी के फेमस शो रोडीज (Roadies) को जज कर रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
neha dhupia

नेहा धूपिया( Photo Credit : फोटो- @nehadhupia Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, बात ही कुछ ऐसी है. नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इन दिनों एमटीवी के फेमस शो रोडीज (Roadies) को जज कर रही हैं. इस शो का ऑडिशन देने आए एक लड़के ने ऐसी बात कह दी जिससे नेहा को गुस्सा आ गया. लड़के ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा है क्योंकि उसके मेरे अलावा 5 बॉयफ्रेंड थे. नेहा धूपिया शो में आए इस लड़के की बात सुनकर भड़क गईं.

यह भी पढ़ें: Corona के कहर से इन राज्यों में 'अंग्रेजी मीडियम' की रिलीज डेट टली

इसके बाद नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने जो जवाब दिया उसकी वजह से वो अब ट्रोल हो रही हैं. नेहा ने कहा, 'ये तुम क्या बकवास कर रहे हो कि वो एक नहीं 5 अन्य लड़कों के साथ गई थी, तो सुन मेरी बात ये च्वॉइस उसकी है कि वो किसके साथ घूमे और किसके साथ नहीं. शायद समस्या तेरे साथ है. अगर वो चीट कर रही है तो शायद वो तुझसे खुश नहीं है. कोई भी बात तुझे एक लड़की पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं देती है.'

यह भी पढ़ें: Birthday Special: इस फिल्म से रातों रात सुपरस्टार बने थे आमिर खान, 'दंगल' स्टार के पढ़ें अनसुने किस्से

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के इसी बयान पर उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने ट्वीट किया, 'नेहा धूपिया आप अपने शो में इस तरह के एक व्यक्ति को गाली देने वाली कौन होती हैं. यह वूमन कार्ड हर जगह खेलना बंद कीजिए.' वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, 'हम इसे नकली नारीवाद कहते हैं.'

आपको बता दें कि नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अपने बेबाक बयानी के लिए जानी जाती हैं. नेहा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. नेहा ने 10 मई 2018 को अंगद बेदी के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. दोनों की मेहर नाम की एक बेटी भी है.

Source : News Nation Bureau

neha trolling statetment Neha Dupia Roadies neha dhupia video
Advertisment
Advertisment
Advertisment