The Angry Birds Movie 2 के प्रमोशन पर कप‍िल शर्मा ने बच्चे के लिए कही ये बात

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने फिल्म 'द एंग्री बर्ड मूवी 2' (The Angry Birds Movie 2) के कैरेक्टर 'रेड' को अपनी आवाज दी है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
The Angry Birds Movie 2 के प्रमोशन पर कप‍िल शर्मा ने बच्चे के लिए कही ये बात

कपिल शर्मा (फाइल फोटो)

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में कॉमे‍डी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो से हमेशा लोगों को हंसाते रहते हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने फिल्म 'द एंग्री बर्ड मूवी 2' (The Angry Birds Movie 2) के कैरेक्टर 'रेड' को अपनी आवाज दी है. फिल्म 23 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जानें कितनी थी अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा की पहली कमाई

इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा से उनके होने वाले बच्चे को लेकर सवाल किया गया. कपिल शर्मा ने इन सवालों का जवाब मजेदार अंदाज में दिया. कपिल से जब पूछा गया कि क्या वो एंग्री बर्ड्स के साथ अपने बेटे को प्रूफ करना चाहते हैं कि वो अच्छे पिता हैं? इस सवाल के जवाब में कपिल ने कहा, 'ये कोई नहीं जानता कि बेटा होगा या बेटी. ईश्वर से यही प्रार्थना है जो भी हो बस सेहतमंद हो. कपिल ने आगे कहा कि मैं बस इतना जानता हूं कि जैसा भी काम मैंने किया है मेरे बच्चे को उस पर गर्व होगा.

View this post on Instagram

Hey guys, meet Red.. he's got something to tell you, stay tuned for more 😎🤙

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आजकल के बच्चे एंग्री बर्ड्स जैसी फिल्में देखकर ही बड़े होने वाले हैं, न कि शोले फिल्म देखकर. ऐसे में जब वो फिल्म देखेंगे तो मैं कह सकता हूं देखो ये मैं ही हूं.

बता दें कि हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ कनाडा में बेबीमून की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए कपिल ने लिखा था, 'इस खूबसूरत दुनिया में मैं और तुम.'

यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में शख्स ने बॉलीवुड गाने पर किया डांस, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मजेदार Video

View this post on Instagram

❤️ you n I in this beautiful #world 😍#love #whistler #beautifulbritishcolumbia 😊 @ginnichatrath

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

'द एंग्री बर्ड' फिल्म एक लोकप्रिय खेल के इसी नाम पर आधारित है, जिसमें रेड और उसके दोस्तों की कहानी को बड़े ही रोमांचक तरीके से सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया गया है. 2016 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म काफी हिट हुई थी. स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) से पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

The Angry Birds Movie 2 Kapil Shamra The Kapil Shamra Show bollywood news hindi Ginni Chatrath
      
Advertisment