कॉमेडी ग्रुप एआईबी और विवादों का पुराना नाता है। यह ग्रुप एक बार फिर से मुसीबतों में घिर गया है। एआईबी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल की फोटो ट्वीट कर उनका मजाक बनाया था, जिस पर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें टि्वटर पर इसके बाद से AIB की आलोचना शुरू हो गई थी, लेकिन कॉमेडी ग्रुप ने कुछ ही देर में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
AIB द्वारा टि्वटर पर पोस्ट किए गए फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाला एक शख्स एक स्टेशन पर खड़े होकर मोबाइल चेक करते हुए दिख रहा है। एआईबी की हरकत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने इसकी खिंचाई शुरू कर दी।
और पढ़ें: IIFA 2017 Day 1: न्यूयॉर्क में आईफा का शानदार आगाज, देखें सलमान-कैटरीना की क्लोजनेस
इसके बाद कॉमेडी ग्रुप ने तत्काल पोस्ट डिलीट कर दी। लेकिन तब तक मुंबई पुलिस की नजर में भी यह ट्वीट आ गया था और उसने इसे साइबर सेल को फॉरवार्ड कर दिया।
वहीं ग्रुप के एक कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने ट्वीट किया, हम जोक्स बनाते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे डिलीट भी करेंगे। जरूरत पड़े तो मांफी भी मांगेगे। हमारे बारे में कोई क्या सोचता है इससे हमें फर्क नहीं पड़ता।
गौरतलब है कि कॉमेडी ग्रुप AIB पहले भी विवादों में रह चुका है। 2 साल पहले इस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लग चुका है।
और पढ़ें: SEE PICS: प्रियंका चोपड़ा की इन बोल्ड तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर मचाई धूम
Source : News Nation Bureau