/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/14/79-sunilpal.jpg)
सुनील पाल (फाइल फोटो)
स्कूल से आने के बाद टीवी से चिपकने के लिए मजबूर कर देने वाला 90 दशक का मशहूर कॉमेडी सीरियल 'हम पांच' एक बार फिर वापस आने को तैयार है।
'हम पांच' के रीमेक में कॉमेडियन सुनील पाल की एंट्री होगी। इस टीवी शो में सुनील अन्ना के किरदार में नजर आएंगे। अन्ना एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति है जिसका स्वभाव काफी मजाकिया है।
सुनील ने एक बयान में कहा, 'मुझे हल्के फुल्के कॉमेडी शो काफी पसंद हैं और मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। 'हम पांच' मेरे पसंदीदा शोज में से एक था और मैं इसके रीमेक को भी उतना ही पसंद करता हूं। मैं इस सीरीज में एक अलग किरदार निभा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह पसंद आएगा।'
इस रीमेक में फेम एक्ट्रेस जयश्री वेंकटरामणन कॉमेडी शो के अगले सीजन में 'काजल भाई' का किरदार निभा सकती हैं।
और पढ़ें: दिलीप कुमार ने जीता 11 साल पुराना केस, सायरा बानो को मिली पाली हिल बंगले की चाबी
इससे पहले ओरिजनल शो में इस किरदार को भैरवी रायचूर ने निभाया था।
टीवी शो 'हम पांच फिर से' जल्द ही बिग मैजिक पर प्रसारित होगा। इस बार हम पांच का कलेवर और फ्लेवर दोनों ही अलग होगा।
बता दें कि फैमिली बेस्ड यह कॉमेडी सीरियल पहली बार 1995 से 1999 तक यह प्रसारित हुआ था।
सीरियल में अशोक सर्राफ, प्रिया तेंदुलकर, राखी टंडन, भैरवी रैचुरा, वंदना पाठक और विद्या बालन जैसे कलाकार थे।
और पढ़ें: रिया सेन का इंटिमेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
(इनपुट: आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau