'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह चुके कॉमेडियन सोनिल ग्रोवर मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे है। फ्लाइट में हुए विवाद के बाद शो छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर ने दिल्ली, दुबई में हिट लाइव शो किये।
27 मई को सुनील ग्रोवर अहमदाबाद में एक शो करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उनके लिए मुसीबतें खड़ी हो गई।
खबरों की माने तो अहमदाबाद के एक इवेंट ऑर्गनाइजर राजपाल शाह ने सुनील ग्रोवर और उनके शो ऑर्गनाइजर देवांग शाह के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है।
राजपाल शाह का कहना है कि सुनील ग्रोवर ने उनसे इवेंट करवाने का वादा किया था लेकिन अब अहमदाबाद में होने वाला ये इवेंट कही और होने जा रहा है।
और पढ़ें: स्टार प्लस के शो 'नामकरण' में रीमा लागू की जगह नजर आएंगी रागिनी शाह
वही सुनील के ओर्गनइजेर देवांग शाह ने अहमदाबाद टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया कि हमें हर दिन भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी 4-5 ऑर्गनाइजर्स के ऑफर आते हैं। ऐसा ही कुछ इस इवेंट को लेकर हुआ। हमें ध्यान नहीं रहा कि एक दिन में 2 इवेंट हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राजपाल शाह ने 20 मई की तारीख भी दी थी पर सुनील के टाइट शेड्यूल के कारण यह संभव नहीं हो पाया और इसी के चलते मैंने उन्हें पूरा पैसा लौटा दिया। हमने कोई धोखाधड़ी नहीं की।
देवांग का कहना है कि उनके पास बैंक के कागज सबूत के तौर पर है।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau