लाइव शो के कारण मुश्किल में फंसे सुनील ग्रोवर, धोखाधड़ी का लगा आरोप

'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह चुके कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अहमदाबाद में एक शो करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उनके लिए मुसीबतें खड़ी हो गई।

'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह चुके कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अहमदाबाद में एक शो करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उनके लिए मुसीबतें खड़ी हो गई।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
लाइव शो के कारण मुश्किल में फंसे सुनील ग्रोवर, धोखाधड़ी का लगा आरोप

सुनील ग्रोवर (इंस्टाग्राम)

'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह चुके कॉमेडियन सोनिल ग्रोवर मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे है फ्लाइट में हुए विवाद के बाद शो छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर ने दिल्ली, दुबई में हिट लाइव शो किये

Advertisment

27 मई को सुनील ग्रोवर अहमदाबाद में एक शो करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उनके लिए मुसीबतें खड़ी हो गई

खबरों की माने तो अहमदाबाद के एक इवेंट ऑर्गनाइजर राजपाल शाह ने सुनील ग्रोवर और उनके शो ऑर्गनाइजर देवांग शाह के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है

राजपाल शाह का कहना है कि सुनील ग्रोवर ने उनसे इवेंट करवाने का वादा किया था लेकिन अब अहमदाबाद में होने वाला ये इवेंट कही और होने जा रहा है

और पढ़ें: स्टार प्लस के शो 'नामकरण' में रीमा लागू की जगह नजर आएंगी रागिनी शाह

वही सुनील के ओर्गनइजेर देवांग शाह ने अहमदाबाद टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया कि हमें हर दिन भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी 4-5 ऑर्गनाइजर्स के ऑफर आते हैं। ऐसा ही कुछ इस इवेंट को लेकर हुआ। हमें ध्यान नहीं रहा कि एक दिन में 2 इवेंट हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि राजपाल शाह ने 20 मई की तारीख भी दी थी पर सुनील के टाइट शेड्यूल के कारण यह संभव नहीं हो पाया और इसी के चलते मैंने उन्हें पूरा पैसा लौटा दिया हमने कोई धोखाधड़ी नहीं की। 

देवांग का कहना है कि उनके पास बैंक के कागज सबूत के तौर पर है

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Sunil Grover Ahemdabad Fraud rajpal shah devang shah
      
Advertisment