'गुत्थी' के किरदार को लेकर सुनील ग्रोवर ने दिया बयान, कहा- मैं टीवी पर महिला बनकर आता हूं...

हाल ही में सुनील ग्रोवर टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आए. जहां वह घर में लोगों से कई मजेदार टास्क करवाते दिखे.

author-image
Vivek Kumar
New Update
'गुत्थी' के किरदार को लेकर सुनील ग्रोवर ने दिया बयान, कहा- मैं टीवी पर महिला बनकर आता हूं...

Sunil Grover( Photo Credit : Instagram)

रिबन के साथ दो चोटी बांधे कॉमिक महिला अवतार 'गुत्थी' के रूप में लोकप्रिय अभिनेता व कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का कहना है कि उन्हें पर्दे पर महिला किरदार निभाना पसंद है. सुनील ने कहा, "पुरुषों के रूप में जुड़ने से आसान मेरे लिए यह है (महिला रूप). इसलिए मैं टीवी पर महिला बनकर आता हूं. मैंने कई महिलाओं के किरदार निभाए हैं. मुझे महिला बनना बहुत ज्यादा पसंद है."

Advertisment

हालांकि वह ऐसे एकमात्र अभिनेता नहीं हैं, जो शो के लिए महिला अवतार लेते हैं. दर्शकों को हंसाने के लिए कृष्ण अभिषेक, गौरव गेरा और अली असगर जैसे अभिनेताओं ने भी इसे आजमाया है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि अब हिंदी टीवी शो में महिला हास्य कलाकारों की अच्छी संख्या है, तो क्या अब भी वक्त नहीं आया कि महिला अवतार लेने से पुरुष पीछे हट जाए?

इस पर उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि महिला कलाकारों को भी पर्दे पर पुरुषों का किरदार निभाना चाहिए. मेरे लिए यह महिला या पुरुष जैसा कुछ नहीं है, जब तक आप अच्छे से कर रहे हैं, तब तक दर्शक हंसते रहेंगे. मेरे लिए यह एक किरदार है, और यह महिला बनकर ही होता है. मेरे ख्याल से मुझे वह किरदार निभाना बहुत पसंद है."

बता दें कि इसके अलावा सुनील सलमान के साथ फिल्म भारत में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की. सोशल मीडिया पर भी लोग सुनील ग्रोवर को  काफी पसंद करते हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Kapil Sharma Sunil Grover Gutthi Sunil Grover
      
Advertisment