logo-image

उरी हमले के विरोध में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कराची में शो कैंसिल किया

इस बीच कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी अपना रोष जताया है। उन्होंने पाकिस्तान में कॉमेडी शो करने के लिए जाने से साफ़ मना कर दिया है।

Updated on: 25 Sep 2016, 12:19 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकी हमले में 18 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद देश भर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लोगों का गुस्सा फूट रहा है। वहीं इस सब के बीच बॉलिवुड भी इस ग़म से अछूता नहीं है। बॉलिवुड एक्टर्स के बाद अब टीवी कलाकारों का दर्द भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। इस बीच कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी अपना विरोध जताया है। उन्होंने पाकिस्तान में कॉमेडी शो करने के लिए जाने से साफ़ मना कर दिया है।


राजू श्रीवास्तव ने कहा कि 'जब बॉर्डर पर हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं तो मैं वहां जाकर कॉमेडी कैसे कर सकता हूं। मैंने उन जवानों के परिवारों को रोते हुए देखा है तो मैं वहां जाकर कॉमेडी कैसे कर सकता हूं।'
राजू ने कहा कि 'हम बंदूक लेकर बॉर्डर पर लड़ने नहीं जा सकते, पर मैंने कराची में अपना शो कैंसिल कर दिया है, ये विरोध का एक तरीका है।'