/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/19/kapil-sharma-66.jpg)
फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं कपिल शर्मा( Photo Credit : @kapilsharma Instagram and Twitter)
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस समय कॉमेडी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुके हैं. आज हर कोई खुश होने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) देखना पसंद करता है. लोग इस शो के दीवाने हैं. यहां तक कि कपिल के इस शो की फैन फॉलोइंग न केवल भारत में, बल्कि दुनिया के अलग-अलग कोने में हैं. शो में भी अक्सर अलग-अलग देशों से आए लोगों को देखा जा सकता है. इसका क्रेडिट कपिल शर्मा को ही जाता है. हां, उनके इस सफर में शो की पूरी टीम ने उनकी काफी मदद की है. उनका शो आज हिट कॉमेडी शो बन चुका है. लेकिन इस बीच कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें कपिल डिलीवरी ब्वॉय राइडर की तरह दिख रहे हैं. उनकी ये फोटो लोगों को हैरान कर रही हैं कि भला कपिल को डिलीवरी का काम करने की क्या जरूरत पड़ गई. आज हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं.
वायरल तस्वीर में कपिल (Kapil Sharma) को ऑरेंज कलर की टी-शर्ट में स्कूटी पर जाते देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने बड़ा-सा बैग लिया हुआ है और हेल्मेट लगाया है. उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई है. बता दें कि कपिल ने ये तस्वीर खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने काफी मजेदार कैप्शन दिया है, 'किसी को बताना मत'. जिसके बाद से उनकी ये फोटो काफी ज्यादा शेयर की जा रही है.
Kisi ko batana mat 🤓 https://t.co/3rCAjuPKva
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 18, 2022
दरअसल, कपिल (Kapil Sharma) एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास संग एक फिल्म बना रहे हैं. जिसमें उन्होंने एक डिलीवरी ब्वॉय की भूमिका निभाई है. इसी फिल्म के लिए उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है. जिस दौरान उन्हें इस तरह स्पॉट किया गया. जहां कपिल के किसी फैन ने उनकी तस्वीर खींच ली और ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'सर आज मैंने आपको लाइव देख लिया'. कपिल ने इसी ट्वीट को रीट्वीट किया है.
खैर, बात करें उनकी फिल्म की तो बता दें कि कपिल (Kapil Sharma) की इस अपकमिंग मूवी का टाइटल अभी तक रिलीज नहीं किया गया है. इस फिल्म में कपिल के साथ शहाना गोस्वामी (Shahana Goswami) लीड रोल प्ले करेंगी. जिसमें दोनों पति-पत्नी की भूमिका निभाएंगे. फैंस कपिल की इस फिल्म का पता चलने के बाद काफी एक्साइटेड हैं. उन्हें फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.