/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/08/36-ujkl.jpg)
कॉमेडियन कपिल शर्मा (IANS)
पिछले दिनों कॉमेडी किंग कपिल शर्मा विवादों की सुर्ख़ियों में छाये हुए थे। 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' शो के लॉन्च होने के बाद कपिल शर्मा ने तुरंत ब्रेक लिया।
टीवी के साथ कपिल सोशल मीडिया से भी दूर रहे। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक बार फिर वापसी की है, शो के ज़रिये नहीं बल्कि ट्विटर के ज़रिये कमबैक किया है।
बीती रात कपिल शर्मा ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से चैट करने की बात कही।
कपिल ने ट्वीट कर लिखा, 'हेलो फ्रेंड्स, उम्मीद करता हूं सब ठीक है। रात 11 बजे चैट करते है। तब तक पंजाबी डांस नंबर का आनंद लें।'
Hello friends .. hope all well .. let’s have a chat tonight by 11 pm .. till then listen this Punjabi dance number by my friends @drzeusworld@ZoraWorldwidehttps://t.co/R0JhG2paOt
— KAPIL (@KapilSharmaK9) June 7, 2018
कपिल के इस ट्वीट के बाद लोग उनका स्वागत करने लगे। फैंस उनसे पूछने लगे कि वह वापसी कब करेंगे।
When can we get to see you? We are waiting eagerly.
— Soubhik (@Soubhik20360472) June 7, 2018
Wow thank for coming online paaji after two months..... Bas khusi baya nhi kr skte😍😍😍
— ओनली गौतम™🇮🇳 (@Only_gautam) June 7, 2018
We Love u so so sooooooooooooooooo much 😭❤❤
— Samruddhi ✨ (@ShelarSamruddhi) June 7, 2018
👍👍👍👍👍
— Harjinder Singh (@Harjind27516903) June 7, 2018
करीब रात 11:30 बजे उन्होंने फैन्स को गुड नाइट करते हुए कहा, 'चलो अब गुड नाइट। मैं अपनी लाइफ स्टाइल बदलने की कोशिश कर रहा हूं। लव यू।'
Chalo now good night .. trying to change my life style 🙈.. god bless all .. love u
— KAPIL (@KapilSharmaK9) June 7, 2018
और पढ़ें: Box Office Collection: पहले दिन रजनीकांत की 'काला' ने कमाए इतने करोड़ रुपये
गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में फ्लाइट में हुए विवाद के बाद सुनील ग्रोवर समेत दूसरे कॉमेडियंस ने भी शो को अलविदा कह दिया था। यहां तक कि कपिल के बचपन के दोस्त चन्दन प्रभाकर ने भी शो को बॉयकॉट कर दिया था। कपिल के मुश्किल समय में कीकू शारदा ने उनका साथ दिया और आखिरी तक बने रहे।
गौरतलब है कि कपिल के चकरा देवे वाले व्यव्हार पर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति ने कई चौंका देने वाले खुलासे किये। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रीति ने खुलासा किया कि कपिल की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वे डिप्रेशन में है।
कपिल शर्मा के ट्विटर हैंडल से अचानक गालियों की बौछार होने के कारण सब हैरान रह गए। पहले ट्वीट्स में सलमान खान की सज़ा के खिलाफ गुस्सा फूटा और फिर सिस्टम को भी जमकर कोसा।
कपिल ने पुलिस में अपने पूर्व मैनेजर प्रीती, नीति और एक वेबसाइट के एडिटर विक्की लालवानी के खिलाफ वसूली और बदनाम करने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है।
और पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का इस बिजनेसमैन पर आया दिल
Source : News Nation Bureau