अपने इस फीमेल कैरेक्टर से बोर हो गए हैं कॉमेडियन अली असगर, लिया बड़ा फैसला

कई कॉमेडी शो में महिला किरदार निभाने के लिए मशहूर अली असगर (Ali Asgar) को लगता है कि वह इस छवि के साथ अटक गए हैं. अभिनेता-हास्य कलाकार असगर का कहना है कि वह इस छवि को तोड़ने और एक परफॉर्मर के रूप में उभरने के तरीके तलाश रहे हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अपने इस फीमेल कैरेक्टर से बोर हो गए हैं कॉमेडियन अली असगर, लिया बड़ा फैसला

कपिल शर्मा के शो में अली असगर (फाइल फोटो)

कई कॉमेडी शो में महिला किरदार निभाने के लिए मशहूर अली असगर (Ali Asgar) को लगता है कि वह इस छवि के साथ अटक गए हैं. अभिनेता-हास्य कलाकार असगर का कहना है कि वह इस छवि को तोड़ने और एक परफॉर्मर के रूप में उभरने के तरीके तलाश रहे हैं. वह 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' और उसके बाद 'द कपिल शर्मा शो' में दादी का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुए.

Advertisment

अली ने बताया, 'मैं काफी लंबे अरसे से टेलीविजन पर महिला किरदार निभा रहा हूं. एक वक्त था, जब मैं एक सप्ताह में टीवी पर विभिन्न महिला किरदार निभाया करता था. और जब मैं घर लौटता था और पर्दे पर खुद को देखता था तो मैं सोचता था कि मैं क्या कर रहा हूं?'

ये भी पढ़ें: Pati Patni Aur Woh remake: कार्तिक आर्यन के नए Look पर बने ऐसे-ऐसे Memes कि छूट जाएगी आपकी हंसी

उन्होंने कहा, 'मुझे उस वक्त बुरा लगा जब मेरे बेटे ने कहा कि उसके स्कूल के दोस्त मेरे किरदार के नाम से उसे चिढ़ाते हैं. उसने मुझसे कहा कि पापा क्या आप अभिनेता के तौर पर कुछ और नहीं कर सकते? यह मेरे लिए एक खतरे की घंटी थी.'

अभिनेता ने कहा कि उनके पास टीवी और लाइव गिग्स करने के ढेरों ऑफर थे. उन्होंने कहा, 'मुझे अहसास हुआ कि मैं अपनी ही सफलता के भीतर अटक गया हूं.'

अली ने कहा, 'एक अभिनेता की जिंदगी की वास्तविकता है कि हम दर्शकों की सेवा कर रहे हैं. और तो और मैं महिला किरदार नहीं निभाना चाहता, लेकिन मेरी प्रस्तुति चैनल को टीआरपी दे रही है. इसका मतलब है कि लोग उस तरीके से मुझे देखकर खुश हैं.' लेकिन अब वे चयनात्मक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने नाम के साथ क्यों जोड़ा पति का सरनेम? बताई वजह

'कहानी घर-घर की' में दिखाई देने वाले अभिनेता ने कहा, 'मैं महिला नहीं हूं. लेकिन मैं अपनी प्रस्तुति से उन्हें यकीन दिलाता हूं, जिसका मतलब है कि यह एक परफॉर्मर की प्रतिभा है. मैं अपने अभिनय प्रतिभा के लिए अधिक जगह तलाश रहा हूं और चाहे वह मंच हो या टीवी, सिनेमा या फिर वेब. मैं दिलचस्प किरदार निभाना चाहता हूं.'

वह शुक्रवार को रिलीज होने वाली हॉरर थ्रिलर 'अमावस' में भी दिखाई देंगे.

Source : IANS

amavas Ali Asgar
      
Advertisment