/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/15/atul-parchur-cancer-89.jpg)
Atul Parchur Cancer( Photo Credit : Social Media)
Atul Parchur Cancer: टीवी और फिल्मों के फेमस एक्टर अतुल परचुरे अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस हैं. अतुल परचुरे ने छोटे पर्दे से लेकर हिंदी और मराठी सिनेमा में दमदार काम किया है. अब ताजा खबर में सामने आया है कि अतुल परचुरे इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. ये खबर सुनते ही एक्टर के फैंस उनके लिए चिंता जाहिर करने लगे हैं. अतुल परचुर ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा में सबको हंसाया था. वो भागो मोहन प्यारे, कॉमेडी सर्कस, यम हैं हम जैसे कई कॉमेडी शोज में काम कर चुके हैं. हाल में अतुल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह कैंसर से पीड़ित हैं. वो लगातार इस बीमारी से जूझ रहे हैं. एक्टर ने अपनी बीमारी और हेल्थ को लेकर कई खुलासे किए.
अतुल बताते हैं, 'शादी के 25 साल पूरे होने पर वो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए थे तब उनकी तबियत बिगड़ गई थी. वह कुछ भी खा-पी नहीं पा रहे थे. उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है. डॉक्टरों ने उन्हें अल्ट्रासोनोग्राफी सलाह दी जिसके बाद खुलासा हुआ कि उनके लीवर में लगभग 5 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर है. एक्टर को कैंसर हुआ था. ये सुनने के बाद अतुल परचुरे काफी घबरा गए थे और उन्होंने डॉक्टरों से पूछा कि क्या वो ठीक हो पाएंगे या नहीं..?'
कैंसर का पता चलते ही अतुल ने अपना इलाज करवाया लेकिन उनके इलाज में कुछ गड़बड़ियां हो गईं. इलाज के बाद उन्हें और समस्याएं होने लगीं. गलत इलाज ने उनकी हालत बदतर कर दी. न वो चल पा रहे थे और न ही बात कर सकते थे. डेढ़ महीने इंतजार के बाद उन्होंने डॉक्टर बदला और उचित दवा और कीमोथेरेपी ली.'
अतुल परचुरे फिलहाल रिकवर कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो परचुरे एक फेमस मराठी एक्टर हैं. वो कई साल कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रहे हैं. कैंसर के कारण वो कपिल के शो का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. इसके अलावा एक्टर को 'आर.के. लक्ष्मण की दुनिया', 'जागो मोहन प्यारे' और 'भागो मोहन प्यारे' जैसे कई शोज में देखा गया है.
Source : News Nation Bureau