'कलर्स' की नागिन अब खाकी वर्दी में आएगी नजर

ऐसे में एक बार फिर से मौनी राय अपने दर्शकों को नए अवतार में दिखने वाली हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'कलर्स' की नागिन अब खाकी वर्दी में आएगी नजर

मौनी राय (फाइल फोटो)

सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से लेकर नागिन के किरदार के लिए सुर्खियां बटोरने वाली टीवी अदाकारा मौनी राय अब पुलिस बनकर अपनी दबंगई दिखाएंगी। ऐसे में एक बार फिर से मौनी राय अपने दर्शकों को नए अवतार में दिखने वाली हैं।

Advertisment

हाल ही में एक इवेंट में आई मौनी ने कहा कि वह चाहती हैं कि वो एक जिम्मेदार पुलिस अफसर का किरदार निभाएं और लोगों के बीच अपनी अदाकारी का एक और नमूना पेश कर सकें। मौनी के मुताबिक अब तक उन्होंने जितने भी किरदार निभाएं वह सभी एक ट्रेडिशन से जुड़े थे, जबकि अब उनका मन इस तरह के किरदार से बाहर निकलकर कुछ नया करने को बेताब है।

मौनी ने कहा कि वह पुलिस ऑफिसर का रोल अदा करने के लिए मानसिक तौर पर तैयार हैं। मौनी रॉय को बॉलीवुड में पुलिस वालों में सबसे ज्यादा सलमान खान पसंद हैं। नागिन की खाकी वर्दी पहनने की चाहत कब पूरी होगी ये कहना मुश्किल है।

ये भी पढें, रणवीर सिंह के डुप्लीकेट हमाद शोएब की ये वायरल तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Source : News Nation Bureau

Nagin2 Mauni Roy
      
Advertisment