अब दया को दरवाजा तोड़ते नहीं देख पाएंगे फैंस, 21 साल बाद बंद हो रहा है CID

सोनी टेलीविजन के सुपरहिट शो सीआईडी (CID) के फैंस के लिए बुरी खबर है। अब आप दया को दरवाजा तोड़ते और तेज-तर्रार अभिजीत को केस सॉल्व करते नहीं देख पाएंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अब दया को दरवाजा तोड़ते नहीं देख पाएंगे फैंस, 21 साल बाद बंद हो रहा है CID

27 अक्टूबर को प्रसारित होगा CID का आखिरी शो (फाइल फोटो)

सोनी टेलीविजन के सुपरहिट शो सीआईडी (CID) के फैंस के लिए बुरी खबर है। अब आप दया को दरवाजा तोड़ते और तेज-तर्रार अभिजीत को केस सॉल्व करते नहीं देख पाएंगे। 20 साल के लंबे सफर के बाद यह सीरियल बंद होने जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सेव सीआईडी मुहिम चल पड़ी है।

Advertisment

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है, 'CID 20 साल पूरे करने जा रहा है। इस तरह यह सोनी पर सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला शो बन गया है। अभी तक का सफर बेहद शानदार रहा है। अब यह सीरियल 28 अक्टूबर से कुछ समय के लिए बंद हो रहा है।

ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस' फेम एजाज खान को ड्रग्स रखने के जुर्म किया गया गिरफ्तार

बयान में आगे कहा गया, 'शो का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर को प्रसारित होगा। फिर यह सीरियल नए सीजन के साथ लौटेगा। इसमें नई रहस्यमयी कहानियां होंगी, ताकि दर्शक पहले जैसा रोमांच हासिल कर सकें।'

शो के कई डायलॉग्स फैंस के बीच बेहद मशहूर है। जैसे- 'दरवाजा तोड़ दो दया' और 'कुछ तो गड़बड़ है दया'।

बता दें कि CID का पहला एपिसोड 21 जनवरी 1998 को ऑनएयर हुआ था। 14 अक्टूबर 2018 तक इसके 1544 एपिसोड आ चुके थे।

ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 6: आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल खोलेंगे कई राज

इसमें इंस्पेक्टर दया का किरदार दयानंद शेट्टी, सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार आदित्य श्रीवास्तव, एसीपी प्रद्युम्न का रोल शिवाजी साटम, शिवा के किरदार में अक्षय कुमार और पूर्वी का रोल अंशा सईद निभा रहे थे।

Source : News Nation Bureau

C.I.D sony entertainment television
      
Advertisment