New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/23/CIDMemes-20.jpg)
सोशल मीडिया पर आई CID के Memes की बाढ़ (फोटो: इंस्टाग्राम)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर आई CID के Memes की बाढ़ (फोटो: इंस्टाग्राम)
सोनी चैनल पर आने वाले बेहद मशहूर सीरियल सीआईडी के बंद होने की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़-सी आ गई है। फैंस ने ट्विटर पर शो के कुछ ऐसे डायलॉग्स निकालकर मीम्स बनाए हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी।
बता दें कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है, 'CID 20 साल पूरे करने जा रहा है। इस तरह यह सोनी पर सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला शो बन गया है। अभी तक का सफर बेहद शानदार रहा है। अब यह सीरियल 28 अक्टूबर से कुछ समय के लिए बंद हो रहा है।'
ये भी पढ़ें: अब दया को दरवाजा तोड़ते नहीं देख पाएंगे फैंस, 21 साल बाद बंद हो रहा है CID
बयान में कहा गया कि शो नए सीजन के साथ लौटेगा और इसमें नई रहस्यमय कहानियां होंगी, ताकि दर्शक पहले जैसा रोमांच हासिल कर सकें।
शो के कई डायलॉग्स फैंस के बीच बेहद मशहूर है। जैसे- 'दरवाजा तोड़ दो दया' और 'कुछ तो गड़बड़ है दया'।
ये भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे एक बार फिर नए लुक में आईं नजर, देखें PHOTOS
बता दें कि CID का पहला एपिसोड 21 जनवरी 1998 को ऑनएयर हुआ था। 14 अक्टूबर 2018 तक इसके 1544 एपिसोड आ चुके थे।
इसके पांच किरदार एसीपी (असिसटेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) प्रद्युमन, सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत, सीनियर इंस्पेक्टर दया, इंस्पेक्टर फ्रेडरिक और डॉ सालुंखे काफी प्रसिद्ध रहे हैं।
View this post on Instagram#OnlyMajak #funny #CID #memes #cidmemes #Phone
A post shared by Only Majak (@onlymajak) on
Source : News Nation Bureau