'द कपिल शर्मा शो' के दर्शकों के लिए खुशी की खबर हैं। लगातार गिरती टीआरपी के बीच शो 'चंदू चायवाला' एक बार फिर वापसी करने वाले है। चंदू की भूमिका कॉमेडियन चंदन प्रभाकर निभाते थे। इस बात की जानकारी उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान दी। खबरों के मुताबिक शनिवार को ही 'चंदू चायवाला' का शो ऑन एयर होगा।
चंदन ने ये फेसबुक लाइव 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग के दौरान ही किया, जिसे सोनी एंटेरटेनमेंट टेलीविजन के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है। चंदन की वापसी से शो में नई जान आने की उम्मीदे लगाई जा रही है।
खबरों के मुताबिक चंदन का कहना है कि उनके और कपिल के बीच कुछ विवाद था, हालांकि उनका मानना है कि दोनों समझदार हैं। ऐसे में गिले-शिकवे दूर कर दोनों को साथ में आने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं शो में वापसी के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। हां, मेरे और कपिल के बीच कुछ प्रॉब्लम्स थी। लेकिन हम समझदार हैं और हमने अपने बीच की समस्यायें सुलझा ली हैं।'
इसे भी पढ़ें: #Finally: अली असगर ने बताई 'द कपिल शर्मा शो' से अलग होने की वजह, कृष्णा से जुड़ेंगे कपिल के पुराने साथी?
बता दें कि चंदन ने कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच हुई फ्लाइट विवाद के बाद शो को छोड़ दिया था। चंदन के अलावा अली असगर, सुगंधा मिश्रा ने भी इस शो को छोड़ दिया था। शो में कपिल और कीकू शारदा के अलावा सिर्फ सुमोना और रोशेल ही बची थी।
गौरतलब है कि अली और सुगंधा अब कृष्णा अभिषेक के शो 'द ड्रामा कंपनी' में नजर आने वाले है।
इसे भी पढ़ें: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा के साथ विवाद की खबरों को बताया अफवाह... पढ़ें पूरी खबर
Source : News Nation Bureau