/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/31/86-anurag.jpg)
सीजेन खान (फाइल फोटो)
बिग बॉस का 11वां सीजन टीवी पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस नए सीजन को लेकर आए दिन कोई ना कोई अफवाह उड़ती रहती है। शो में किन हस्तियों को अप्रोच किया गया है.. ये खबर आजकल सुर्खियो में है।
हाल में टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के अनुराग यानि सीजेन खान को बिग बॉस के 11वें सीजन के लिए अप्रोच करने की बात सामने आई थी, लेकिन टीवी एक्टर ने इस खबर का खंडन किया है।
ये भी पढ़ें: Flashback: गुजरे जमाने में भी लड़ाइयों का साक्षी रहा है बॉलीवुड
वेबसाइट टेलीबज्ज (Tellybuzz) की रिपोर्ट के मुताबिक, सीजेन से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ अफवाह है। मुझे शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है और शो में नहीं कर रहा हूं।'
वैसे सीजेन के शो में शामिल नहीं होने की बात पर उनके फैंस का दिल जरूर टूटेगा, क्योंकि सीजेन को 'अनुराग' के किरदार में काफी पसंद किया गया था। वह करीब 9 साल से पर्दे से दूर हैं। आखिरी बार वह सीरियल 'सीता और गीता' (2009) में दिखे थे।
बता दें कि साल 2007 में सीजेन की सर्जरी हुई थी। उन्हें 8 दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई थी।
ये भी पढ़ें: जीडीपी आंकड़ों से पहले सतर्क शेयर बाज़ार, कारोबार में सुस्ती
इन सीरियल्स में किया काम
सीजेन ने 'कसौटी जिंदगी की' (2001-07), 'एक लड़की अनजानी सी' (2005-07), 'हसरतें' (1997-98), 'पलछिन' (1999) और 'कब, क्यों, कहां?' (2001-03) में भी काम किया है। लेकिन यह कहा जा सकता है कि सीजेन को 'अनुराग' ने हर घर में पहचान दिलाई।
1 अक्टूबर से शुरू हो सकता है 'बिग बॉस'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस' का 11वां सीजन 1 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। इस बार भी ये शो सलमान खान होस्ट करेंगे। वहीं अगर कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार आम लोगों को तो बुलाया गया है, लेकिन सिर्फ उन्हें जो सोशल मीडिया पर चर्चित हों।
ये भी पढ़ें: मुंबई में पांच मंजिला इमारत गिरी, तीन की मौत, 12 घायल
Source : News Nation Bureau