ब्योमकेश सीजन 2 वेब सीरीज आज से डिजिटल प्लेटफॉर्म 'होईचोई' पर शुरू

ब्योमकेश बक्शी की रचना बंगाली लेखक शरदिंदु बंदोपाध्याय ने की। नई सीरीज में सत्यकाम की हत्या की गुत्थी सुलझाई जाएगी।

ब्योमकेश बक्शी की रचना बंगाली लेखक शरदिंदु बंदोपाध्याय ने की। नई सीरीज में सत्यकाम की हत्या की गुत्थी सुलझाई जाएगी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
ब्योमकेश सीजन 2 वेब सीरीज आज से डिजिटल प्लेटफॉर्म 'होईचोई' पर शुरू

ब्योमकेश सीजन 2 वेब सीरीज आज से डिजिटल प्लेटफॉर्म 'होईचोई' पर शुरू

मोस्ट अवेटिड वेब सीरीज ब्योमकेश सीजन 2 का आज से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण शुरू हो गया। यह वेब सीरीज शहूर जासूसी पात्र पर आधारित है।

Advertisment

बडे़ और छोटे पर्दे के बाद अब बंगाली जासूस ब्योमकेश बक्शी आज से वेब सीरीज में जासूसी करते नजर आएंगे।

यह वेब सीरीज रविवार को सुबह सात बजे से वेब डिजिटल प्लेटफॉर्म 'होईचोई' पर आनएयर हो चुका है।।

ब्योमकेश बक्शी की रचना बंगाली लेखक शरदिंदु बंदोपाध्याय ने की। नई सीरीज में सत्यकाम की हत्या की गुत्थी सुलझाई जाएगी।

और पढ़ें: तापसी पन्नू की फिल्म 'सूरमा' की रिलीज डेट आउट

निर्देशक सौमिक चट्टोपाध्याय ने बताया कि पटकथा ब्योमकेश श्रृंखला में अन्य बेस्टसेलर 'रक्तेर दाग' पर आधारित है।

वेब सीरीज में ब्योमकेश का किरदार अभिनेता अनिर्बान भट्टाचार्य निभा रहे हैं।

और पढ़ें: करीना कपूर ने शाहरुख खान को बताया देश का सबसे रोमांटिक ​हीरो

Source : News Nation Bureau

HoiChoi Byomkesh Season 2
Advertisment