'द वॉइस ऑफ इंडिया सीजन 2' के साथ 'ब्रेकअप सॉन्ग' की सिंगर जोनिता गांधी ने टीवी की दुनिया में रखा कदम

यह शो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित 'द वॉइस' का भारतीय संस्करण है। इसमें नीति मोहन, बेनी दयाल, शान और सलीम मर्चेट कोच की भूमिका में हैं।

यह शो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित 'द वॉइस' का भारतीय संस्करण है। इसमें नीति मोहन, बेनी दयाल, शान और सलीम मर्चेट कोच की भूमिका में हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'द वॉइस ऑफ इंडिया सीजन 2' के साथ 'ब्रेकअप सॉन्ग' की सिंगर जोनिता गांधी ने टीवी की दुनिया में रखा कदम

जोनिता गांधी (फाइल फोटो)

हाल ही में फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के 'ब्रेकअप सॉन्ग' से सराही जा चुकीं गायिका जोनिता गांधी लोकप्रिय गायन रियलिटी शो 'द वॉइस ऑफ इंडिया सीजन 2' के साथ छोटे पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं। शो के ब्लॉकबस्टर लाइव राउंड में शीर्ष 12 प्रतियोगियों के साथ 12 प्रसिद्ध गायक मंच साझा करेंगे। वहीं जोनिता, यशोधन के साथ परफॉर्मेंस देंगी।

Advertisment

जोनिता ने कहा, 'चूंकि मैं रियलिटी टीवी शो देखकर बड़ी हुई हूं। इसलिए मेरा अनुभव खास है और यह मेरा पहला टेलीविजन शो था और मैं यशोधन के साथ मंच साझा करने के लिए उत्साहित थी। 'वॉइस ऑफ इंडिया' में कुछ अद्भुत प्रतिभाएं हैं और उनके साथ बेहतरीन समय रहा।'

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में सभी को 'रईस' की रिलीज का इंतजार: माहिरा खान

यह शो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित 'द वॉयस' का भारतीय संस्करण है। इसमें नीति मोहन, बेनी दयाल, शान और सलीम मर्चेट कोच की भूमिका में हैं। 'द वॉयस ऑफ इंडिया सीजन 2' का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है।

ये भी पढ़ें: देखें ब्रेकअप के बाद रणबीर-कैटरीना की फिल्म 'जग्गा जासूस' का फर्स्ट लुक

Source : IANS

News in Hindi Jonita Gandhi The Voice India Season 2 Break up song singer
      
Advertisment