स्टार प्लस (Star Plus) के सेलेब्रिटी डांस रिअलिटी शो 'नच बलिए सीजन 9' (Nach Baliye 9) काफी इंतजार के बाद हमारे सामने आ गया है. यह शो सुर्खियों में है और कंटेस्टेंट्स को लेकर नए-नए नाम सामने आते थे. 'नच बलिए 9' के इस सीजन का प्रोड्यूस करने वाले सलमान खान (Salman Khan) भी कल के एपिसोड में जज के तौर पर नजर आए.
Advertisment
खबर आ रही है कि सलमान खान (Salman Khan) शो को जज कर सकते हैं. इतना ही नहीं खबर यह भी है उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) भी जज की कुर्सी पर बैठेंगी. इस शो को मनीष पॉल (Manish Paul) होस्ट कर रहे हैं.
इस बार शो में विंदु दारा सिंह (Vindu Dara Singh)-डिना उमारोवा, प्रिंस नरूला (Prince Narula)-युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary), मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) उर्फ कार्तिक और नायरा, श्रद्धा आर्या-आलम सिंह, बबिता फोगाट (Babita Kumari)-विवेक और उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)-अनुज सचदेवा (Anuj Sachdeva) अपने नच का जलवा दिखाते नजर आएंगे.
बता दें कि 'नच बलिये 8' का खिताब दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने जीता था.नच बलिये 8 की शुरुआत अप्रैल में हुई थी. इसमें 10 सिलेब्रिटी कपल्स ने हिस्सा लिया था.