/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/24/40-basu_032418113041.jpg)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आने वाले डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 2' की ट्रॉफी को विशाल शर्मा ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से जीत लिया है।
ट्राफी के अलावा विशाल को 15 लाख रुपये की प्राइज मनी और पीसी ज्वैलर्स की ओर से डायमंड सेट भी मिला।
असम के रहने वाले बिशाल ने फाइनल राउंड में अपने कोरियोग्राफर वैभव के साथ फिल्म मुबारकां के गाने हवा हवा पर परफॉर्म किया था।
शो के दौरान जनता ने 1 करोड़ 20 लाख वोट दिए थे। जिसमें बिशाल को 3 लाख 40 हजार वोट्स मिले थे।
रियलिटी शो के अंतिम राउंड में बिशाल शर्मा के अलावा रितिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति, आकाश थापा पहुंचे थे। सभी कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस से न सिर्फ जजों का बल्कि दर्शकों का भी दिल चुरा लिया।
शो के आखिरी में सभी कंटेस्टेंट ने एक साथ सुल्तान फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर परफॉर्म किया था। सभी कंटस्टेंट्स को 1-1 लाख रुपये का इनाम और पंतजलि की ओर से गिफ्ट हैंपर मिला।
इसे भी पढ़ें: 2 महीने बाद ब्वॉयफ्रेंड आनंद अहूजा साथ शादी करने वाली हैं सोनम कपूर?
Source : News Nation Bureau