बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की रूपाली गांगुली पर बाइकर्स का हमला

आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक रूपाली ने उनसे माफी भी मांगी मगर वह लोग कुछ भी सुनने के मूड में ही नहीं थे।

आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक रूपाली ने उनसे माफी भी मांगी मगर वह लोग कुछ भी सुनने के मूड में ही नहीं थे।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की रूपाली गांगुली पर बाइकर्स का हमला

अपने बच्चे के साथ रुपाली गांगुली

टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' और 'परवरिश' के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली पर बाइकर्स ने हमला कर दिया। इस घटना में रुपाली घायल भी हो गई।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक शनिवार को रूपाली अपने बच्चे के स्कूल छोड़ने के लिए वर्सोवा के भारत नगर जक्शन के करीब पहुंची तो उनकी कार एक बाइक से छू गई। हालांकि इससे ना तो बाइकर्स को चोट आई थी, ना ही उनकी बाइक पर कोई स्क्रैच लगा था।

लेकिन इसके बावजूद बाइक सवारों ने उतर कर रूपाली के साथ गाली-गलौच और मारपीट की। आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक रूपाली ने उनसे माफी भी मांगी मगर वह लोग कुछ भी सुनने के मूड में ही नहीं थे।

इस दौरान उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया, जिससे रूपाली के हाथों में चोट लग गई। जिसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। एक सूत्र के मुताबिक, कार चलाने के दौरान पीछे बैठे उनके चार साल के बेटे ने मोबाइल छीनने की कोशिश की थी, जिसके कारण उनकी कार बाइक से छू गई थी।  

मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दोनों बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस की जांच में पता चला है कि इनमें से एक का नाम दहानू और दूसरे का परेल है।

रुपाली गांगुली ने बिग बॉस के पहले सीजन में भाग लिया था। पिछले साल वो साराभाई के दूसरे सीजन में भी नज़र आईं।

इसे भी पढ़ें: काजोल और जेनेलिया के बर्थडे पर बॉलीवुड सितारों ने इस तरह बरसाया प्यार

Source : News Nation Bureau

Rupali Ganguly car actress Famous Actress Rajbhai Varses Sarabhai 2 Sanjeevani
Advertisment