VIDEO: 'बिग बॉस' के घर में पुनीश ने बंदगी को लगाई क्रीम
लड़ाई झगड़े, नोंक झोंक और कॉन्ट्रोवर्सी के बीच 'बिग बॉस 11' के घर में हर बार की तरह इस बार भी एक लव स्टोरी देखने को मिल रही है। यह जोड़ी घर में खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर चुकी है।
आप सोच रहे होंगे कि हम इतनी देर से किसकी बात रहे हैं, तो चलिए बिना देर किये हम खुलासा कर देते हैं कि ये कपल कोई और नहीं, बल्कि पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा हैं। आजकल दोनों के इश्क वाले लव के चर्चे चारों ओर हो रहे हैं।
जहां अकसर पुनीश बंदगी को किस करते हुए दिखाई दे जाते हैं, वहीं बंदगी-पुनीश की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। पुनीश और बंदगी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
और पढ़ें: भैया दूज 2017: भाई को इस शुभ मुहूर्त में लगाएं तिलक
A post shared by Big boss season 11 (@bigg.boss.11.official) on Oct 20, 2017 at 12:07am PDT
इस वीडियो में पुनीश बंदगी की पीठ पर कोल्ड क्रीम लगाते हुए नजर आ रहे हैं और वो भी इस दौरान काफी खुश नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली सेलिब्रेशन के बाद देर रात को जहां बाकी कंटेस्टेंट सो जाते हैं, वहीं पुनीश और बंदगी अपने रिश्ते को लेकर बात करते हैं।
रात को करीब 2.15 बजे पुनीश ने जब बंदगी से दिवाली गिफ्ट मांगा तो बंदगी ने इस टॉपिक को बेहद खूबसूरती के साथ बदल दिया। पुनीष ने बंदगी से कहा कि वह वादा करे कि उसे कभी डिच नहीं करेगी।
और पढ़ें: 'गोलमाल अगेन' रिव्यू: लॉजिक नहीं मैजिक के साथ फुल मनोरंजन
Source : News Nation Bureau