कलर्स के बहुचर्चित टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 10 के विवादित कंटेस्टेंट ओम स्वामी को उनकी खराब आदतों के कारण घर से बेघर कर दिया गया है। 'बिग बॉस' के घर से कई बार निकाले गए और घर वापसी करने वाले ओम इन दिनों बेतुके बयान दे रहे हैं।
ओम स्वामी ने 'बिग बॉस' और सलमान खान को धमकी देते हुए कहा, 'अगर उन्हें घर में वापस नहीं बुलाया गया, तो वो शो का फिनाले नहीं होने देंगे।' ओम स्वामी ने 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि उन्हें एक साजिश के तहत घर से बाहर निकाला गया है। अगर 2 हफ्ते के अंदर मेरी घर वापसी नहीं हुई,तो मैं फिनाले नहीं होने दूंगा।'
ये भी पढ़ें, 'बिग बॉस-10' के घर में श्रद्धा-आदित्य ने किया 'ओके जानू' का प्रमोशन, ओम स्वामी की धमकी पर गुस्सा हुए सलमान खान, वीकेंड के वार में हुआ कुछ खास
ओम स्वामी ने बताया कि वो शो के ऊपर और शो में रह रहे कंटेस्टेंट्स के ऊपर क्रिमिनल चार्ज दायर करेंगे और अगले साल 'बिग बॉस' का शो भी नहीं होने देंगे।
डायरेक्टर्स की तरफ से निकाले जाने के सवाल पर ओम ने कहा, ये सब गलत है। ओम ने कहा, 'पिछली बार जब मैंने किचन में पेशाब किया था, तब 'बिग बॉस' ने कुछ भी नहीं बोला। इस बार बानी और रोहन के ऊपर पानी फेंकना मेरी एक स्ट्रैटजी के तहत था। 'बिग बॉस' जानते थे कि ये पेशाब नहीं, बल्कि पानी था फिर भी उन्होंने मुझे शो से बाहर निकाल दिया।'
Source : News Nation Bureau