साउथ का ये दिग्गज स्टार होस्ट करेगा 'बिग बॉस', अपने बयान के लिए भी रहता है सुर्खियों में

साल 2017 में 'बिग बॉस' के पहले सीजन से कमल ने टेलीविजन में अपना डेब्यू किया था.

साल 2017 में 'बिग बॉस' के पहले सीजन से कमल ने टेलीविजन में अपना डेब्यू किया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
साउथ का ये दिग्गज स्टार होस्ट करेगा 'बिग बॉस', अपने बयान के लिए भी रहता है सुर्खियों में

Bigg Boss

अभिनेता-फिल्म निर्माता-राजनीतिज्ञ कमल हासन, मशहूर तमिल रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के तीसरे सीजन में होस्ट के रूप में अपनी वापसी कर रहे हैं. इसके निर्माताओं ने एक स्पेशल प्रोमो वीडियो के माध्यम से बुधवार को इस खबर की पुष्टि की.

Advertisment

चैनल स्टार विजय पर इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा. बुधवार को इसी चैनल पर एक प्रोमो वीडियो के माध्यम से दिखाया गया कि कमल इस शो में मेजबान के तौर पर फिर से वापस आ रहे हैं.

इसका प्रसारण जून से होगा हालांकि इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम की आधिकारिक घोषणा अभी होना बाकी है. साल 2017 में 'बिग बॉस' के पहले सीजन से कमल ने टेलीविजन में अपना डेब्यू किया था.

इस कार्यक्रम में जिस तरह की संस्कृति दिखाई जाती है उसके खिलाफ कुछ समूह कड़ा विरोध जताते रहे हैं. इस पर कमल ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा था, "भारत में 'बिग बॉस' उतना ही जरूरी है जितना कि क्रिकेट."

उन्होंने कहा था, "मैं शिकयत दर्ज कराने वाले लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं हूं. मैं मामले को दर्ज कराए जाने को लेकर चिंतित नहीं हूं. कानून और सरकार पर मेरी गहरी आस्था है. मुझे नहीं लगता कि 'बिग बॉस' तमिल संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहा है." ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि कमल जल्द ही शंकर की 'इंडियन 2' में काम की शुरुआत करेंगे.

Kamal Haasan Host bigg boss tamil season 3 bigg boss promo out
      
Advertisment