नितिन गडकरी ने किया 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान का शुभारंभ, बोले- मां की ममता को हरियाली में बदलें
इंग्लैंड की टीम में 'लॉर्ड्स का राजा', भारत को रहना होगा सावधान!
मल्लिकार्जुन खड़गे को अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए : अतुल भतखलकर
Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, भारतीय कप्तान शुभमन गिल का तोड़ा रिकॉर्ड
पिता के हाथ से बच्ची को उठा ले गई चील, देखकर दंग रह गए लोग
क्या है स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन? बिहार में ये हैं SIR के चार मजबूत स्तंभ
गुजरात में 2017 से करदाताओं की संख्या में 145 प्रतिशत की वृद्धि हुई
‘आबकारी निवेशक शिखर सम्मेलन’ से प्रदेश में निवेश को गति मिलेगी : नितिन अग्रवाल
सपा हमेशा करती रहेगी वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध : रईस शेख

Bigg Boss के 6 कंटेस्टेंट होंगे लॉक अप में बंद, अर्चना गौतम भी शामिल

Lock Upp का पहला सीजन शुरुआत से लेकर आखिर तक सुर्खियों में रहा था.

Lock Upp का पहला सीजन शुरुआत से लेकर आखिर तक सुर्खियों में रहा था.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Archana Gautam  3

अर्चना गौतम( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Lock Upp का पहला सीजन शुरुआत से लेकर आखिर तक सुर्खियों में रहा था. कंगना रनौत के इस शो ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अब यह शो वापसी कर रहा है और इस बार भी एंटरटेनमेंट का डोज हाई रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार बिग बॉस के चार कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. खबर है कि एमीवे बंटाईस अर्चना गौतम, करण पटेल, अली गोनी, पारस छाबड़ा, दिव्या अग्रवाल, राखी सावंत, उर्फी जावेद, उमर रियाज और करण कुंद्रा नजर आ सकत हैं.

Advertisment

इस लिस्ट पर गौर किया जाए तो इनमें से 6 कंटेस्टेंट वो हैं जो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. बीबी हाउस का एक्सपीरियंस लेने के बाद अब ये कंगना के लॉकअप में बंद होने की तैयारी हैं. बिग बॉस इन्हें अच्छी खासी प्रैक्टिस करवा चुके हैं अब देखते हैं कि इस शो में इनका कॉन्ट्रिब्यूशन क्या और कैसा रहेगा. इस शो का फॉर्मैट बिग बॉस से मिलता-जुलता ही है लेकिन फर्क केवल इतना है कि इसमें कंटेस्टेंट जेल में रहते हैं और टास्क और नॉमिनेशन अलग-अलग तरह से होते हैं. लगता है एकता कपूर को इस बार के कंटेस्टेंट पर ज्यादा भरोसा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस बार का सीजन लंबा चलेगा और यह पहले से ज्यादा वाइल्ड होगा.

कब 'खुलेगा' लॉक अप?

रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो की शुरुआत 17 अप्रैल 2023 से होगी. इस शो को लेकर एक चर्चा और है कि यह जी टीवी पर आएगा. हालांकि इसके बारे में कोई ऑफीशियल कन्फर्मेशन नहीं है.

पहला सीजन रहा हिट

लॉक अप का पहला सीजन काफी पसंद किया गया था. इस शो में ऐसी-ऐसी कंट्रोवर्सीज और खुलासे हुए कि यह लगातार खबरों में रहा था. इस सीजन के विनर मुन्नवर फारुकी थे. अब देखना होगा कि इस बार यह शो किस तरह आगे बढ़ता है और कितने धमाके होते हैं.

Kangana Ranaut bigg-boss lock upp
      
Advertisment