/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/23/big-boss12-day7-75.jpg)
Bigg Boss 12 Day 7
Bigg Boss 12, Day 7 : बिग बॉस 12 में घरवालों का पारा पहले ही सप्ताह चढ़ता नजर आया. जोड़ी बनाम सिंगल के नोकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों के क्लास लगाते नजर आए. रविवार को यानी आज सलमान खान घरवालों के साथ खूब सारी बातचीत की. इसके साथ ही एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूई-धागा' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के मंच पर पहुंचे.
Is there something @BeingSalmanKhan can't do? Are you in awe of him too? #BB12#BiggBoss12#WeekendKaVaarpic.twitter.com/49gK2PRL2z
— COLORS (@ColorsTV) September 23, 2018
# इस दौरान वो घर में जाकर घरवालों के साथ खूब मस्ती की. इसके साथ ही जोड़ी बनाम सिंगल का कम्पटिशन कराया. जिसमें कुशन बनाने की प्रतियोगिता रखी. इस प्रतियोगिता में जोड़ी जीत गई.
# वहीं, श्रीसंत जो सिंगल के कैप्टन थे उन्हें सजा मिली. उनका तोप के जरिए मुंह काला कर दिया गया.
# इसके बाद जेल में बंद करणवीर बोहरा, निर्मल और रोमिल को बाहर निकाला गया. उनकी सजा को समाप्त कर दिया गया.
# इसके बाद अखाड़ा राउंड में दीपिका-सृष्टि और सबा खान-सोमी खान भिड़ें. वर्बल राउंड (verbal round) में सबा ने दीपिका को मात दे दी. वहीं, कबड्डी राउंड में सिंगल यानी दीपिका और सृष्टि की जोड़ी जीत गईं. अखाड़ा राउंड जीतने पर दीपिका और सृष्टि को अगले कप्तान बनने तक घर के किसी भी काम से मुक्त कर दिया गया. यानी वो घर का कोई काम नहीं करेंगे.
The Sultani Akhada is back this season. Are you excited? #BB12#BiggBoss12#WeekendKaVaarpic.twitter.com/0t6YaVHNPQ
— COLORS (@ColorsTV) September 23, 2018
# नॉमिनेट घरवालों में से इस बार घर से कोई नहीं हुआ बाहर, घरवालों में खुशी का माहौल.
और पढ़ें : Bigg Boss 12, Day 6 : 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने लगाई घरवालों की क्लास
Source : News Nation Bureau