Bigg Boss 10, 30 December: बानी और मनु पंजाबी आपस में भिड़े

'बिग बॉस' में गुरुवार को इस एपिसोड में घरवालों की सुबह 'ऊ ला-ला-ला !' गाने पर हुई। घरवाले हैरान हुए कि आज स्टोर में उनके लिए क्या होगा।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bigg Boss 10, 30 December: बानी और मनु पंजाबी आपस में भिड़े

बिग बॉस का घर।

'बिग बॉस' के घर में रोज कुछ न कुछ ऐसा होता है।, जिससे वह चर्चा का हिस्सा बन जाता है। प्रियंका जग्गा के बाद अब वीजे बानी अपने अड़ियल रवैये के कारण 'बिग बॉस' के घर में छाई हुई हैं। 

Advertisment

शुक्रवार को वीजे बानी और मनु पंजाबी में काफी तकरार देखी गई। दोनों में एक बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो घर के सदस्यों ने भी सुलझाई, लेकिन बानी हैं कि काबू में ही नहीं आ रही थी।

वहीं इसके मुकाबले गुरुवार को घर का नजारा कुछ और ही था। 'बिग बॉस' में गुरुवार को इस एपिसोड में घरवालों की सुबह 'ऊ ला-ला-ला !' गाने पर हुई। घरवाले हैरान हुए कि आज स्टोर में उनके लिए क्या होगा।

रोहन और मनवीर गुर्जर के बीच कैप्टन बनने के लिए फाइनल टास्क भी हुआ। वहीं, मनु पंजाबी और मोनालिसा के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई कि बिग बॉस के घर में ज्यादा दिन तक टिकने के लिए क्या करें।

Bigg Boss Season 10 Manu punjabi bigg boss 10
      
Advertisment