Advertisment

Bigg Boss OTT 2: इमोशनल हुईं फलक को अविनाश ने दिया कंधा, देखें बिग बॉस के नये कपल का रोमांस

बिग बॉस ओटीटी में फलक नाज़ और अविनाश सचदेव नये हॉट कपल हैं. अविनाश ने हाल में फलक के लिए अपने प्यार का इजहार किया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss OTT Season 2  9

Bigg Boss OTT Season 2( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Bigg Boss OTT Season 2: 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 2 धूम मचा रहा है. प्रीमियर के बाद से ही देश भर में इसकी चर्चा हो रही है. यह शो शहर में चर्चा का विषय बन गया है. इस सीज़न ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट्स के बीच मार-काट मचने लगी है. हाल में शो में नोमिनेशन टास्क हुआ जिसके बदले में एक कंटेस्टेंट को अपनी कोई दिल अजीज छोड़नी थी. ऐसे में जब फलक नाज को ये टास्क मिला तो वो काफी इमोशनल हो गईं. इतना ही नहीं फलक की आंखों से आंसू बहने लगे और उन्हें कांधा देने हैंडसम हंक अविनाश सचेदव कूद उड़े.  

बिग बॉस ओटीटी 2 के 25वें एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान फलक नाज़ फूट-फूटकर रोने लगी थीं. दरअसल, नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से अपनी किसी खास चीज को छोड़ने को कहा गया था. इसके बदले में ही वो किसी खिलाड़ी को नोमिनेट कर सकते थे. जिया शंकर और अभिषेक मल्हान इस टास्क के लीडर थे. अभिषेक को दर्शकों ने सेफ रखा और वहीं जिया शंकर घर की कैप्टन होने की वजह से नोमिनेशन से बच गई थीं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

टास्क के सेकेंड राउंड में फलक नाज़ ने मनीषा रानी को नोमिनेट करने के बदले में अपनी फैमिली फोटो का बलिदान दिया था. ये फोटो फिर अभिषेक ने फ्लश कर दी थी जिसे देखकर फलक का दिल दुखा था. वो फूट-फूटकर रो पड़ीं. फलक की आंखों में आंसू आ गए और वह अपने बिस्तर की ओर भागी, जहां अविनाश सचदेव फलक को संभालने पीछे-पीछे दौड़ पड़े. अविनाश ने फलक को गले लगा लिया. अभिषेक ने फलक को समझाया कि उन्होंने जो भी किया वो सही है. 

बिग बॉस ओटीटी में फलक नाज़ और अविनाश सचदेव नये हॉट कपल हैं. अविनाश ने हाल में फलक के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. दोनों के बीच धीरे-धीरे रोमांस पनप रहा है. हालांकि, फलक ने अभी रिलेशनशिप में जाने से इनकार कर दिया है. वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स फलक और अविनाश के लव एंगल को लेकर उन्हें चिढ़ाते रहते हैं. 

Source : News Nation Bureau

फलक नाज़ सलमान खान bigg boss ott 2 बिग बॉस ओटीटी अविनाश सचदेव Avinash Sachdev बजरंगी भाईजान 2 Bigg Boss OTT Season 2 Falaq Naazz जिया शंकर
Advertisment
Advertisment
Advertisment