ढिंचैक पूजा के चमके सितारे, 'बिग बॉस' के बाद इस शो में लगाएंगी एंटरटेनमेंट का तड़का

'बिग बॉस' के घर में आई यूट्यूब सनसनी ढिंचैक पूजा के सितारें इन दिनों बुलंदी पर है। टीवी शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में पूजा को साइन किया गया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ढिंचैक पूजा के चमके सितारे, 'बिग बॉस' के बाद इस शो में लगाएंगी एंटरटेनमेंट का तड़का

ढिंचैक पूजा

'बिग बॉस' के घर में आई यूट्यूब सनसनी ढिंचैक पूजा के सितारें इन दिनों बुलंदी पर है। खबरों के मुताबिक, शो से बाहर होने के बाद पूजा को एक और मौका मिला है।

Advertisment

टीवी शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में पूजा को साइन किया गया है। इस शो में सेलिब्रिटी एंटरटेनमेंट और कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। शो के प्रोमो में आरजी मलिश्का क्रिकेटर हरभजन सिंह की खिचाई करती हुई नजर आई थी।

वहीं, टीवी के जाने-माने चेहरे रवि दुबे और होस्ट आदित्य नारायण ने रैप के जरिये एक दूसरे की खिंचाई की।

इस शो में टीवी के कई जाने-माने चेहरे भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस कॉमेडी शो के लिए ढिंचैक पूजा बिलकुल सही चॉयस हैं क्योंकि जो शो के लिए जरूरी है वो बात उनमे है। जल्दी ही पूजा इस शो की शूटिंग शुरू करेंगी।

और पढ़ें: आराध्या बच्चन बर्थडे: अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर, 6 साल की हुई ऐश्वर्या की बेटी

बिग बॉस में भी अपने रैप से एंटरटेन करने वाली पूजा उम्मीद से पहले घर से बाहर हो गयी थी। बिग बॉस के घर में कुछ दिन पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री से आई यूट्यूब सनसनी के आने से शो में मसाला तो भरा लेकिन कुछ दिन बाद ढिंचैक कैमरा से दूर ही दिखीं। पूजा का घर में सफर काफी छोटा रहा। 

स्वैग वाली टोपी, दिलों का शूटर गानों से पूजा इंटरनेट सेलिब्रिटी बनी।

और पढ़ें: Bigg Boss 11: विकास, लव और पुनीश बने डायनासॉर

Source : News Nation Bureau

Dhinchak pooja entertainment ki raat bigg-boss
      
Advertisment