'बिग बॉस सीजन 12' (Bigg Boss 12) का रविवार को फिनाले है. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर, करणवीर बोहरा, श्रीसंत और रोमिल चौधरी टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं और इन्हीं मे से कोई कंटेस्टेंट ज्यादा वोट्स जीतकर एक ट्रॉफी और 50 लाख की प्राइज मनी जीतेगा. बता दें कि Bigg Boss में हर साल अलग-अलग प्राइज मनी रखी जाती है. पिछले सीजन में विनर शिल्पा शिंदे को ईनाम के तौर पर 44 लाख रुपये मिले थे.
आइये एक नजर डालते हैं पिछले सीजन के विनर्स और उनकी प्राइज मनी पर...
ये भी पढ़ें: Simmba की तूफानी कमाई जारी, ये रहा दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'बिग बॉस सीजन 1' (Bigg Boss Season 1)
इस सीजन में 'आशिकी' मूवी फेम राहुल रॉय विनर बने थे. उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 1 करोड़ रुपये दिए गए थे. इस सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था.
'बिग बॉस सीजन 2' (Bigg Boss Season 2)
इस सीजन को 'रोडीज' फेम आशुतोष कौशिक ने जीता था. उन्हें भी एक ट्रॉफी और 1 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली थी. इस सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था.
बिग बॉस सीजन 3 (Bigg Boss Season 3)
इस सीजन को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह ने 1 करोड़ रुपये और एक लग्जरी कार जीती थी.
बिग बॉस सीजन 4 (Bigg Boss Season 4)
इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. पहली बार किसी महिला ने बिग बॉस शो जीता था. इस सीजन की विनर पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी थीं. उन्हें भी 1 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गए थे.
बिग बॉस सीजन 5 (Bigg Boss Season 5)
दूसरी बार भी विनर एक महिला बनीं. टीवी एक्ट्रेस जूही परमार के सिर पर विनर का ताज सजा. उन्हें एक ट्रॉफी और 1 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली.
बिग बॉस सीजन 6 (Bigg Boss Season 6)
'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में कोमोलिका का किरदार निभाकर मशहूर हुईं उर्वशी ढोलकिया ने यह सीजन जीता था. उन्हें 50 लाख रुपये प्राइज मनी मिली.
बिग बॉस सीजन 7 (Bigg Boss Season 7)
लगातार चौथी बार यह सीजन एक महिला ने ही जीता. इस बार गौहर खान ने शो जीता. उन्हें भी ईनाम के तौर पर एक ट्रॉफी और 50 लाख रुपये दिए गए.
बिग बॉस सीजन 8 (Bigg Boss Season 8)
बिग बॉस का आठवां सीजन टीवी एक्टर गौतम गुलाटी ने जीता था. उन्हें एक ट्रॉफी और 50 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई.
बिग बॉस सीजन 9 (Bigg Boss Season 9)
यह सीजन रिएलिटी शो के स्टार प्रिंस नरूला ने जीता. खबरों की मानें तो उन्हें 35 लाख रुपये प्राइज मनी मिली.
बिग बॉस सीजन 10 (Bigg Boss Season 10)
यह सीजन नोएडा के रहने वाले आम आदमी मनवीर गुर्जर ने जीता. उन्हें ईनाम के तौर पर 40 लाख रुपये दिए गए.
बिग बॉस सीजन 11 (Bigg Boss Season 11)
यह सीजन 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल फेम शिल्पा शिंदे ने जीता. उन्हें 44 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई.
Source : News Nation Bureau