Bigg Boss10 :पहले दिन ही आम आदमी और सेलिब्रिटी में छिड़ी जंग

कलर्स पर आज 'बिग बॉस' के पहले को ऐपिसोड दर्शकों ने काफी इंज्वाय किया।

कलर्स पर आज 'बिग बॉस' के पहले को ऐपिसोड दर्शकों ने काफी इंज्वाय किया।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bigg Boss10 :पहले दिन ही आम आदमी और सेलिब्रिटी में छिड़ी जंग

कलर्स पर सोमवार को 'बिग बॉस' के पहले ऐपिसोड को दर्शकों ने काफी इंज्वाय किया। 'बिग बॉस' के घर में पहले दिन सभी सदस्यों को माॅर्निंग बेल 'सारे नियम तोड़ दो' से जगाया गया। इसके बाद उन्हें घर की रूल बुक से रूबरू करवाया गया।

Advertisment

रूल बुक के मुताबिक घर में आए 8 आम आद​मी आॅर्डर देंगे और अन्य 7 सेलिब्रिटी सेवक बनकर रहेंगे, जो देखने में एक गेम की तरह काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है। ये नियम इन्हें एक सप्ताह तक मानने होंगे।

आपको बता दें कि रूल बुक में सेलिब्रिटी को बाथरूम, फूल जिम का इस्तेमाल आम आदमी से पूछ कर करने को कहा गया है। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें 'बिग बॉस' के नियमों के खिलाफ माना जाएगा।

रिएलिटी शो में सेलिब्रिटी को 1 सप्ताह तक केले के पत्ते में खाना होगा। वह इस दौरान किसी भी बर्तन का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर उन्हें आम आदमी घंटी बजाकर सभी आॅर्डर देंगे, जो सेलेब्रिटी को फाॅलो करना होगा।

देखा न आपने पहले दिन से ही 'बिग बॉस' ने दर्शकों की नींद उड़ा दी है। दर्शक को अगले एेपिसोड का इंतजार रहेगा। 

Salman Khan Colors bigg boss 10
      
Advertisment