/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/17/42-Cu_PHbiUIAAhXj1.jpg)
कलर्स पर सोमवार को 'बिग बॉस' के पहले ऐपिसोड को दर्शकों ने काफी इंज्वाय किया। 'बिग बॉस' के घर में पहले दिन सभी सदस्यों को माॅर्निंग बेल 'सारे नियम तोड़ दो' से जगाया गया। इसके बाद उन्हें घर की रूल बुक से रूबरू करवाया गया।
रूल बुक के मुताबिक घर में आए 8 आम आद​मी आॅर्डर देंगे और अन्य 7 सेलिब्रिटी सेवक बनकर रहेंगे, जो देखने में एक गेम की तरह काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है। ये नियम इन्हें एक सप्ताह तक मानने होंगे।
Bold Indiawala #ManuPunjabi is nominated to be voted out! Your views? #BB10pic.twitter.com/zMh8pk356r
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 17, 2016
आपको बता दें कि रूल बुक में सेलिब्रिटी को बाथरूम, फूल जिम का इस्तेमाल आम आदमी से पूछ कर करने को कहा गया है। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें 'बिग बॉस' के नियमों के खिलाफ माना जाएगा।
Celeb actress #MonaLisa has been nominated for elimination! #BB10pic.twitter.com/mOs3sNJNa8
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 17, 2016
रिएलिटी शो में सेलिब्रिटी को 1 सप्ताह तक केले के पत्ते में खाना होगा। वह इस दौरान किसी भी बर्तन का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर उन्हें आम आदमी घंटी बजाकर सभी आॅर्डर देंगे, जो सेलेब्रिटी को फाॅलो करना होगा।
The handsome hunk @gauravchopraa has been nominated for elimination! #BB10pic.twitter.com/fcQleO5Ijs
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 17, 2016
देखा न आपने पहले दिन से ही 'बिग बॉस' ने दर्शकों की नींद उड़ा दी है। दर्शक को अगले एेपिसोड का इंतजार रहेगा।