/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/22/65-prince.jpg)
प्रिंस नरुला (फाइल फोटो)
एक्टर और बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरूला युवा ट्रोलर्स के रवैये से हैरान हैं। उनका कहना है कि युवाओं द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल बुद्धिमानी से करने के बजाय लोगों को ट्रोल करने के लिए किए जाने को देखकर वह हैरान रह जाते हैं।
प्रिंस ने कहा, 'मैं इस चीज को देखकर वास्तव में हैरान हूं कि युवा आजकल बेहद मामूली चीजों को भी ट्रोल कर रहे हैं।'
प्रिंस अपने सबसे बड़े ट्रोल का सामना करने के लिए 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' की टीम का हिस्सा बने। उन्होंने इस पहल की सराहना की।
ये भी पढ़ें: अपनी संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके शोएब-दीपिका
उन्होंने कहा, 'इंटरनेट के इस्तेमाल से कोई बहुत कुछ कर सकता है, इस बात पर टिप्पणी करने के बजाय कि मैं कैसा दिख रहा हूं और क्या कर रहा हूं, इसका इस्तेमाल बुद्धिमानी से करें।'
प्रिंस ने आगे कहा, 'दुर्भाग्य से, हम इसे रोक नहीं सकते, लेकिन मुझे खुशी है कि एमटीवी ने इस पहल को शुरू किया है, जो न सिर्फ मशहूर हस्तियों बल्कि उन आम लोगों की भी मदद करता है, जो ऑनलाइन ट्रोलिंग से परेशान हैं।'
ये भी पढ़ें: खोज: बिना इंसुलिन के संभव होगा डायबिटीज का इलाज!
Source : IANS