/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/15/21-rochelle.jpg)
रोशेल और कीच (फोटो: इंस्टाग्राम)
बिग बॉस सीजन 9 के कंटेस्टेंट और सबसे चर्चित जोड़ी रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने वैलेंटाइन डे पर अपने फैंस को सरप्राइज दिया। रोशेल और कीथ ने सगाई कर ली है और उन्होंने वैलेंटाइन के मौके पर इसकी घोषणा की। दोनों पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। रोशेल ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी।
रोशेल साल 2012 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं। इसके अलावा वो 'झलक दिखला जा' और 'बिग बॉस' जैसे शो में काम कर चुकी हैं। फिलहाल रोशेल 'द कपिल शर्मा शो' में डॉक्टर मशहूर गुलाटी की नर्स बनकर नज़र आ रही हैं।
रोशेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी और कीथ की फोटो शेयर की। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'मैंने हां कह दिया।' हालांकि, दोनों ने अभी इस बात की घोषणा नहीं की है कि शादी कब करेंगे।
I said YES! . . . Photo Credit: @myhappybooth #kero
A post shared by Rochelle Rao (@rochellerao) on Feb 14, 2017 at 4:34am PST
गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन 9 के कंटेस्टेंट रहे सुयश और किश्वर मर्चेंट ने हाल ही में शादी की है। वहीं इसी सीजन का हिस्सा रहे अमन वर्मा ने भी कुछ दिनों पहले अपनी गर्लफ्रेंड वंदना लालवानी से शादी की है।
A post shared by Rochelle Rao (@rochellerao) on Feb 12, 2017 at 10:09pm PST