/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/05/61-keeth.jpg)
रोशेल और कीथ ने की शादी (इंस्टाग्राम)
बिग बॉस' के सीजन 9 में साथ दिखी एक जोड़ी ने शादी कर ली है। जी हां, इस सीजन के कंटेस्टेंट रहे रोशेल राव और कीथ सिकेरा गुपचुप शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Found my Prince Charming ...💙💙 @keithsequeira #KeRoGetsHitched
A post shared by Rochelle Rao (@rochellerao) on Mar 4, 2018 at 9:02pm PST
दोनों पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में थे। रोशेल और कीथ ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: Oscar 2018: 'द शेप ऑफ वॉटर' बनी इस साल की बेस्ट फिल्म
A post shared by Evelyn Sharma (@evelyn_sharma) on Mar 4, 2018 at 9:37pm PST
रोशेल साल 2012 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं। इसके अलावा वो 'झलक दिखला जा' और 'बिग बॉस' जैसे शो में काम कर चुकी हैं। वह 'द कपिल शर्मा शो' में डॉक्टर मशहूर गुलाटी की नर्स बनकर भी नजर आई थीं।
A post shared by GlitzVision (@glitzvision_usa) on Mar 4, 2018 at 8:38pm PST
गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन 9 के कंटेस्टेंट रहे सुयश और किश्वर मर्चेंट ने भी कुछ दिनों पहले शादी की।
A post shared by India Bollywood (@indbolly) on Mar 4, 2018 at 9:04pm PST
Source : News Nation Bureau