'बिग बॉस 13' को लेकर सामने आई बड़ी खबर, ये एक्ट्रेस बनेंगी शो का हिस्सा

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) अपने नए सीजन के साथ सितंबर के अंत में लॉन्च होने के लिए तैयार है.बिग बॉस 13 में रिपोर्ट के मुताबिक मॉडल मुग्धा गोडसे और एक्ट्रेस माहिका शर्मा नजर आने वाली हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
'बिग बॉस 13' को लेकर सामने आई बड़ी खबर, ये एक्ट्रेस बनेंगी शो का हिस्सा

सलमान खान (फाइल फोटो)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) अपने नए सीजन के साथ सितंबर के अंत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. सबके मन में यह जानने की उत्सुकता है कि इस बार कौन-कौन से वो चेहरे होंगे जो सलमान खान के शो बिग बॉस में धमाल मचाने वाले हैं. इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'बिग बॉस 13' में मॉडल मुग्धा गोडसे और एक्ट्रेस माहिका शर्मा नजर आने वाली हैं.

Advertisment

जानकारी की मानें तो मुग्धा गोडसे और माहिका ने 'बिग बॉस' को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन भी कर दिया है.

इसके अलावा यह भी सामने आया है कि एक्ट्रेस नीलम कोठारी और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी 'बिग बॉस' में शामिल हो सकते हैं. हालांकि हालांकि, इस बारे में बिग बॉस की टीम की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें:'ओ छोरी रे तू सबने हॉट लागै' गाने पर सपना चौधरी ने किया गदर डांस, देखें पागल बनाने वाला Video

इसके अलावा जरीन खान, चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, देवोलीन भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ट, महिका शर्मा, डैनी डी, जीत चिराग पासवान, विजेंदर सिंह, राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली, महिमा चौधरी, मेघना मलिक, महाक्षय चकवर्ती, दयानंद शेट्टी, फैजी बू, रितु बेरी, सोनल चौहान, फाजिलपुरिया और सिद्धार्थ शुक्ला के भागीदार बनने की संभावना है. हालांकि महिमा चौधरी और जरीन खान ने कहा है कि वो इस शो में नहीं दिखाई देंगी.

और पढ़ें:FaceApp: 62 साल के अनिल कपूर पर नहीं काम कर रहा फेसएप चैलेंज

'बिग बॉस 13' की शूटिंग इस बार मुंबई के लोनावला में नहीं, बल्कि गोरेगांव की फिल्म सिटी में होगी. इसकी मेजबानी हमेशा की तरह सलमान खान करेंगे. 29 सितंबर, 2019 से 'बिग बॉस 13' का लुत्फ रोजाना रात 10 बजे से 11 बजे तक उठा सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Mahika Sharma Chunky Pandey mugdha godse bigg-boss Salman Khan bigg boss 13
      
Advertisment