Bigg Boss 13 की 13वीं कटेस्टेंट बनीं गोविंदा की भतीजी आरती सिंह, घर में धोएंगी बर्तन

बिग बॉस के 13वें सीजन के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कोएना मित्रा का नाम कंफर्म हो चुका है.

बिग बॉस के 13वें सीजन के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कोएना मित्रा का नाम कंफर्म हो चुका है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Bigg Boss 13 की 13वीं कटेस्टेंट बनीं गोविंदा की भतीजी आरती सिंह, घर में धोएंगी बर्तन

टीवी के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस की शुरूआत 29 सितंबर से हो रही है. सिद्धार्थ शुक्ला,सिद्धार्थ डे,पारस छाबड़ा,अबु मलिक,आसिम रिआज, माहिरा शर्मा,देवोलीना भट्टाचार्जी,रश्मि देसाई,शेफाली बग्गा और शहनाज गिल,दलजीत कौर,अमीषा पटेल,कोएना मित्रा,आरती सिंह घर के सदस्य बने. बिग बॉस के घर में मालकिन के किरदार में अमीषा पटेल होंगी जो घर वालों पर रखेंगी पूरी नजर.. 

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Madhuri Dixit bigg-boss bigg boss 13
Advertisment