/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/11/rashmi-92.jpg)
रश्मि देसाई( Photo Credit : फोटो- @imrashamidesai Instagram)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashami Desai) अब मशहूर टेलीविजन धारावाहिक 'नागिन 4' (Naagin 4) में दिखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. शो में रश्मि के किरदार का पहला लुक अब रिलीज हो गया है. इस वक्त इंटरनेट पर ऐसे कई सारे वीडियोज वायरल हैं, जिसमें रश्मि को इस कार्यक्रम के लिए होली के एक दृश्य को फिल्माते देखा जा सकता है. इसमें वह सफेद रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि रश्मि ने जैस्मीन भसीन की जगह ले ली है, जो शो में निया शर्मा की बहन नयनतारा का किरदार निभा रही थीं. रश्मि देसाई (Rashami Desai) और जैस्मीन 'दिल से दिल तक' में एक-दूसरे के साथ काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शिल्पा शेट्टी का नागिन डांस, देखें जबरदस्त Video
View this post on Instagram@imrashamidesai starts shooting #naagin4 #naaginbhagyakaazehreelakhel #rashmidesai #naagin #colors
A post shared by naagin Bhagya ka zehreela khel (@naaginn_4_) on
यह भी पढ़ें: सनी लियोन ने पति डेनियल के साथ जमकर खेली होली, देखें धमाकेदार Video
'नागिन 4' का प्रसारण कलर्स टीवी पर होता है. बता दें कि टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने कलर्स पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'उतरन' से अपनी पहचान बनाई थी. उतरन' में तपस्या ठाकुर का किरदार निभाया था. जो बेहद ही गुस्सैल होती है. रश्मि देसाई (Rashami Desai) हिंदी, बंगाली, भोजपुरी, असमी और मणिपुरी भाषाओं की फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी हैं. वहीं बिग बॉस के शो में रश्मि देसाई ने अपने कथित बॉयफ्रेंड अरहान खान ने के साथ नजर आई थीं.
Source : IANS/News Nation Bureau