30 दिसंबर को रात 12 बजे बिग बॉस सीजन 12 के विनर का पता चल जाएगा. सलमान खान ने फाइनली विनर का नाम अनाउंस कर दिया है. दीपिका कक्कड़ ने श्रीसंत को शिकस्त दे दी है और 'बिग बॉस 12' का ख़िताब अपने नाम किया है. श्रीसंत शो के फर्स्ट रनर अप और दीपक ठाकुर सेकंड रनर अप रहे. घर में अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों के दिलों पर राज करते आये श्रीसंत और दीपिका फाइनल टॉप 2 कंटेस्टेंट्स है. अनाउंसमेन्ट से पहले हम आपको बताने जा रहे है कि इस सीजन में कौन बाजी मारने वाला है. फिनाले में मुकाबला श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर , रोमिल और करणवीर में था. टॉप फाइव की रेस से करणवीर बाहर हो गए. टॉप थ्री की रेस में दीपक ठाकुर ने अपनी जगह बनाई है और रोमिल विनर की रेस से बाहर हो गए. टॉप थ्री में दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कर और श्रीसंत पहुंचे. दीपक ठाकुर ने बज़र दबाकर प्राइज मनी के हिस्से में से बीस लाख लेकर शो से एग्जिट किया. ट्विटर पर बिग बॉस 12 के विजेता को लेकर जमकर जबरदस्त क्रेज है.
सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे है कि फाइनल टक्कर दीपक और श्रीसंत में है वहीं कहीं दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत में टक्कर को लेकर कयासों का दौर तेज़ है मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत के बीच कांटे की टक्कर होगी, लेकिन श्रीसंत ज्यादा वोटों से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करेंगे. बता दें कि दोनों एक-दूसरे को भाई-बहन मानते हैं. घर के अंदर दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई. बता दें कि पिछला सीजन टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के नाम रहा था.
Source : News Nation Bureau