Bigg Boss 12: दीपिका कक्कड़ ने जीता बिग बॉस का ख़िताब, श्रीसंत शो के फर्स्ट रनर अप

दीपिका कक्कड़ ने श्रीसंत को शिकस्त देकर 'बिग बॉस 12' का ख़िताब अपने नाम किया है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 12: दीपिका कक्कड़ ने जीता बिग बॉस का ख़िताब, श्रीसंत शो के फर्स्ट रनर अप

Bigg Boss 12

30 दिसंबर को रात 12 बजे बिग बॉस सीजन 12 के विनर का पता चल जाएगा. सलमान खान ने फाइनली विनर का नाम अनाउंस कर दिया है. दीपिका कक्कड़ ने श्रीसंत को शिकस्त दे दी है और 'बिग बॉस 12' का ख़िताब अपने नाम किया है. श्रीसंत शो के फर्स्ट रनर अप और दीपक ठाकुर सेकंड रनर अप रहे. घर में अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों के दिलों पर राज करते आये श्रीसंत और दीपिका फाइनल टॉप 2 कंटेस्टेंट्स है. अनाउंसमेन्ट से  पहले हम आपको बताने जा रहे है कि इस सीजन में कौन बाजी मारने वाला है. फिनाले में मुकाबला श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर , रोमिल  और करणवीर में था. टॉप फाइव की रेस से करणवीर बाहर हो गए. टॉप थ्री की रेस में दीपक ठाकुर ने अपनी जगह बनाई है और रोमिल विनर की रेस से बाहर हो गए. टॉप थ्री में दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कर और श्रीसंत पहुंचे. दीपक ठाकुर ने बज़र दबाकर प्राइज मनी के हिस्से  में से बीस लाख लेकर शो से एग्जिट किया. ट्विटर पर बिग बॉस 12 के विजेता को लेकर जमकर जबरदस्त क्रेज है. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे है कि फाइनल टक्कर दीपक और श्रीसंत में है वहीं कहीं  दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत में टक्कर को लेकर कयासों का दौर तेज़ है मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत के बीच कांटे की टक्कर होगी, लेकिन श्रीसंत ज्यादा वोटों से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करेंगे. बता दें कि दोनों एक-दूसरे को भाई-बहन मानते हैं. घर के अंदर दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई. बता दें कि पिछला सीजन टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के नाम रहा था.

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Bigg Boss 12
      
Advertisment