बिग बॉस-12 शुरू होने से पहले एक सरप्राइज दर्शकों को मिल गया है. शो शुरू होने के पहले ही चार कंटेस्टेंट में से दो लोग बाहर हो जाएंगे. ये बिग बॉस के इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगा.
कलर्स (Colors) चैनल पर बिग बॉस-12 (Bigg Boss-12) शो 16 सितंबर की रात 9 बजे शुरु होने वाला है. कलर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले ही एपिसोड का प्रोमो डाल दिया है. जिसमें चार कंटेस्टेंट लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में सलमान खान भी नजर आ रहे है.
बता दें कि बिग बॉस-12 में आउटहाउस कॉन्सेप्ट रखा गया है. इसमें सुरभि राणा, कृति वर्मा, मिताल जोशी और रोशमी बनिक हैं. प्रोमो में ये चारों आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी बिग बॉस की आवाज़ सुनाई देती है.आप भी देखें प्रोमो वीडियो-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वोटिंग के जरिए ये तय होगा कि कल यानी रविवार को शुरु होने वाले बिग बॉस के शो में कौन सी जोड़ी अंदर जाएगी और कौन सी बाहर होगी ?
और पढ़ें : Bigg Boss 12 में इस बार ऐसा होगा घर के अंदर का नज़ारा, Inside Pictures हुईं लीक
Source : News Nation Bureau