बिग बॉस 11: सलमान की डांट से आहत जुबैर खान ने खाई गोलियां, पहुंचे अस्पताल

सलमान की डांट के बाद जुबेर टेंशन में आ गए और उन्होंने बहुत सारी गोलियां खालीं। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।

सलमान की डांट के बाद जुबेर टेंशन में आ गए और उन्होंने बहुत सारी गोलियां खालीं। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बिग बॉस 11: सलमान की डांट से आहत जुबैर खान ने खाई गोलियां, पहुंचे अस्पताल

खुद को दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का दामाद बताने वाले जुबैर खान की बदतमीजियां बिग बॉस के घर में पहले ही हफ्ते से देखने को मिलने लगी। इस बात से नाराज शो के होस्ट सलमान खान ने शनिवार को 'विकेंड के वार' एपिसोड में जुबैर खान को जमकर लताड़ लगाई।

Advertisment

सलमान की डांट के बाद जुबैर टेंशन में आ गए और उन्होंने बहुत सारी गोलियां खालीं। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।

आपको बता दे सलमान ने घर में बिग बॉस हाउस में गाली गलौज कर घर का माहौल खराब करने के लिए जुबेर की जमकर क्लास लगाई। सलमान ने जुबैर को फटकार लगाते हुए नल्ला डॉन तक कह दिया।

और पढ़ें: Bigg Boss 11: जुबैर खान नहीं है दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार, FIR होगी दर्ज

सलमान को गुस्से में देख कर जुबैर ने सलमान को सॉरी भाई बोला तो वो और भड़क गए और कहा कि तू मुझे भाई नहीं बोलेगा। सलमान ने कहा, नाम खराब करने आते हैं यहां, अम्मी का नाम खराब करोगे, मोहल्ले का नाम खराब करोगे और क्या बोलोगे कि बच्चों के लिए आया हूं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11 Episode 4: पड़ोसियों ने जुबैर, शिल्पा और आकाश को कालकोठरी में भेजा

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bigg-boss Zubair Khan
      
Advertisment