'बिग बॉस सीजन 11' का खिताब अपने नाम करने वाली शिल्पा शिंदे 105 दिन घर में कैद होने के बाद इन दिनों फैमिली और फ्रेंड्स के साथ समय बिता रही हैं। बीती रात वह टीवी प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा की पार्टी में पहुंचीं। उन्होंने वहां पर खूब ठुमके लगाए। सोशल मीडिया पर शिल्पा का वीडियो वायरल हो रहा है।
रश्मि शर्मा ने 'साथ निभाना साथिया', 'ससुराल सिमर का' और 'शक्ति: अस्तित्व एक अहसास की' जैसे सीरियल्स को प्रोड्यूस किया है। इनकी पार्टी में शिल्पा स्कर्ट और कुरते में नजर आईं, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं। उनके साथ 'गोपी बहू' भी डांस करती नजर आईं।
ये भी पढ़ें: क्या ब्वॉयफ्रेंड रॉकी से जल्द शादी करने वाली हैं हिना खान?
बता दें कि शिल्पा शिंदे टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' से घर-घर में 'अंगूरी भाभी' बनकर मशहूर हुई थीं। हालांकि, शो के दौरान प्रोड्यूसर से उनका विवाद इतना बढ़ गया कि उन्हें शो छोड़ना पड़ा।
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जब शिल्पा से पूछा गया कि क्या अब वह टीवी शो करेंगी तो उन्होंने कहा कि 'भाभीजी...' के दौरान इतने बुरे अनुभवों से गुजरने के बाद अब छोटे पर्दे पर काम नहीं करना चाहती हैं। इसकी बजाए वह फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी।
ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' की रिलीज पर रोक के खिलाफ SC पहुंचे निर्माता
Source : News Nation Bureau