BIGG BOSS 11: गौहर खान की एंट्री, आकाश ददलानी को मिली स्पेशल पावर
बिग बॉस 11 वीकेंड का वार में शनिवार को सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लॉस लगाई। वहीं एपिसोड में 'गोलमाल अगेन' की टीम ने फिल्म की सफलता के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही शो में गौहर खान एक टास्क को पूरा करवाने के लिए घर में एंट्री करती हैं, वह अपने साथ एक स्पेशल पावर वाला सूटकेश लेकर भी आईं।
इस टास्क के लिए गौहर खान विकास गुप्ता, अर्शी खान और आकाश ददलानी का नाम चुनती हैं, जिसमें से आकाश यह नॉमिनेशन जीतते हैं। सलमान बताते हैं कि शिल्पा और विकास इस हफ्ते सुरक्षित हैं।
दरअसल, शो की शुरुआत में आज सलमान विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के झगड़े के बारे में बात दिखें। साथ ही विकास अपने दोस्त हितेन तेजवानी से बात करते नजर आए और हितेन भी विकास को समझाते दिखे कि या तो शिल्पा से बात करो या फिर पूरी तरह से इग्नोर करो।
Akash Dadlani gets a suraksha kavach from nominations. #BB11#WeekendKaVaar
— COLORS (@ColorsTV) October 28, 2017
हितेन शिल्पा से बात करने जाता है लेकिन विकास वहां पहुंच जाता है। शिल्पा उसे कहती है कि अगर तुम्हारे पास कुछ खुलासा करने को है तो कर दो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
और पढ़ें: Bigg Boss 11: जानिये, अर्शी खान के 'पुणे-गोवा' कनेक्शन के बारे में
शो के दौरान सलमान आकाश से रैप भी करवाते हैं और कहते हैं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया। सलमान सबसे पूछते हैं कि घर में सबसे अकेला कौन है तो घरवालों विकास गुप्ता का नाम लेते हैं।
Who amongst Benafsha Soonawala, Luv Tyagi and Jyoti Kumari will be eliminated? Watch #WeekendkaVaar, tomorrow at 9 PM to find out. #BB11
— COLORS (@ColorsTV) October 28, 2017
The muqabala between Pooja & Sapna Choudhary begins! Who will win? #WeekendKaVaarpic.twitter.com/LjrXpxzvU1
— COLORS (@ColorsTV) October 28, 2017
आज घर में पूजा और सपना चौधरी का झगड़ा भी होता है। सपना कहती है कि वह एंटरटेनर नहीं बनना चाहती है। पूजा कहती है कि वह जो है सो है। सपना को पूजा के बात करने का तरीका पसंद नहीं है। पूजा कहती है कि वह सबको एंटरटेन कर रही है लेकिन सपना को शायद कुछ समझ ही नहीं आता है।
और पढ़ें: SEE PHOTOS: बिग बॉस की कॉन्ट्रोवर्शियल सदस्य अर्शी खान की तस्वीरें वायरल
एलिमिनेशन का रिजल्ट रविवार को घोषित किया जाएगा। एलिमिनेशन लिस्ट में बेनेफशा सूनवाला, लव त्यागी और ज्योति वर्मा हैं।
Who amongst Benafsha Soonawala, Luv Tyagi and Jyoti Kumari will be eliminated? Watch #WeekendkaVaar, tomorrow at 9 PM to find out. #BB11
— COLORS (@ColorsTV) October 28, 2017
Source : News Nation Bureau