'बिग बॉस 11' को आज एक हफ्ता पूरा चुका है। ऐसे में इन सात दिनों में घर के सदस्यों के बीच हुई नोंक झोंक, तू तू-मैं मैं और गाली-गलौच पर सलमान खान आज वीकएंड के वार में घरवालों को फटकार लगाने वाले हैं।
खबरों की मानें तो सलमान इस बार बिग बॉस 11 में घरवालों के 12 बजाने वाले हैं। शो की आने वाली हाईलाइट्स पर बात करे, तो इस एपिसोड में सलमान खान बिहार से आई ज्योति कुमारी की बदतमीजी पर बात करने वाले हैं।
इसके अलावा पड़ोसियों को खाना देने पर चल रहे मामले पर सलमान बात करने वाले हैं।
साथ ही बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर आने वाली अपडेट्स के अनुसार सलमान घर वालों के साथ पड़ोसियों के व्यवहार पर भी क्लास लगा सकते हैं।
और पढ़ें: BIGG BOSS 11: हिना खान ने उड़ाया शिल्पा शिंदे का मजाक, गौहर खान ने लगाई क्लास
बता दें पहले दिन से ही सलमान खान के सामने स्टेज पर हुई शिल्पा और विकास की लड़ाई पर भी घर वालों से बात की जाएगी और दबंग खान जुबैर को गाली देने पर लताड़ भी लगा सकते हैं।
Source : News Nation Bureau