Bigg Boss 11: विकास को हराने के लिए हिना खान और प्रियांक ने पार की सारी हदें

बिग बॉस के घर में चल रहे लक्ज़री टास्क में आज हिना और प्रियांक अपनी भड़ास विकास पर निकालेंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: विकास को हराने के लिए हिना खान और प्रियांक ने पार की सारी हदें

विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा (ट्विटर)

बिग बॉस के घर में चल रहे लक्ज़री टास्क में आज हिना और प्रियांक अपनी भड़ास विकास पर निकालेंगे इस टास्क में विकास को हराने के लिए हिना और प्रियांक सारी हदें पार कर देंगे

Advertisment

कल के टास्क में रोबोट बने हिना, प्रियांक और हितेन को हराने के लिए विकास, शिल्पा और लव ने एड़ी छोटी का जोर लगाया वहीं आज के टास्क में हिना, प्रियांक और आकाश कल की गई बातों का बदला लेंगे।

टास्क के दौरान हिना और प्रियांक विकास पर अपना गुस्सा जाहिर करने में पीछे नहीं रहते और इसके साथ शिल्पा को भी खूब खरी-खरी सुनाते है वहीं गुस्से के साथ हंसाने के मामले में हितेन अर्शी को हंसाने के लिए कहते है कि वे उनके बच्चे का मां बनने वाली हैं 

हितेन के अलावा प्रियांक का बिकिनी लुक देख घरवाले के लिए अपनी हंसी पर काबू रखना मुश्किल दिखाई देता है

इस लक्ज़री टास्क में घरवालों को दो टीम में बांटा जाएगा। एक टीम रोबोट बनके किसी भी इमोशन पर रियेक्ट नहीं करेगी वहीं दूसरी टीम रोबोट्स को रिएक्शन देने पर मजबूर करेगी।

समय-समय पर गार्डन एरिया में हंसना, गुस्सा और रोने का रिएक्शन दिखाने का ऐलान करेंगे। इस टास्क के मैड साइंटिस्ट संचालक पुनीश शर्मा होंगे।

और पढ़ें: टीवी की संस्कारी बहू के हॉट लुक ने बढ़ाया पारा, न्यूड मॉडल पर बैठकर कराया बोल्ड फोटोशूट

Source : News Nation Bureau

luxury task bigg boss 11 Robots
      
Advertisment