बिग बॉस 11: तो ये हैं सलमान खान के शो की पहली सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट

सलमान खान के बिग बॉस में टीवी की मशहूर कलाकार नीति टेलर शो में शामिल होने वाली पहली कंटेस्टेंट है।

सलमान खान के बिग बॉस में टीवी की मशहूर कलाकार नीति टेलर शो में शामिल होने वाली पहली कंटेस्टेंट है।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
बिग बॉस 11: तो ये हैं सलमान खान के शो की पहली सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट

सलमान खान (फाइल फोटो)

बिग बॉस 11 के सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को लेकर जारी अटकलों के बीच, शो के निर्माताओं ने अपने पहले कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा किया है। खबरों के अनुसार टीवी की मशहूर कलाकार नीति टेलर शो में शामिल होने वाली पहली कंटेस्टेंट है।

Advertisment

फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के 11वें संस्करण को हर बार की तरह इस बार भी एक्टर सलमान खान ही होस्ट करेंगे। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस नीति टेलर काफी समय से बिग बॉस के निर्माताओं के संपर्क में थी, और आखिरकार उन्होंने शो के लिए हां कर दी है।

इंडिया फ़ोरम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने डील फाइनल कर ली है और शो में शामिल होने वाला कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर दिया है। हालांकि बिग बॉस की टीम के तरफ से इस बारे में कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

 

A post shared by Niti Taylor (@nititaylor) on Aug 10, 2017 at 5:33am PDT

 

A post shared by Niti Taylor (@nititaylor) on Aug 2, 2017 at 12:29am PDT

 

A post shared by Niti Taylor (@nititaylor) on Aug 1, 2017 at 3:23am PDT

 

A post shared by Niti Taylor (@nititaylor) on Jul 2, 2017 at 5:34am PDT

बहरहाल, ये खबर सुनकर नीति के फैंस के चेहरों पर मुस्कान जरूर आएगी। हाल ही में नीति टीवी को फेमस शो 'गुलाम' को अलविदा कह दिया था। बाद में लाइफ ओके का यह शो ऑफ एयर हो गया था।

सलमान खान के शो बिग बॉस 11 में ढिंचैक पूजा, पर्ल पुरी, निया शर्मा, विक्रांत सिंह समेत कई और सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के शामिल होने की अफवाहें भी है।

ख़बरों के मुताबिक चर्चित शो बिग बॉस 11, 1 अक्टूबर से टीवी पर प्रसारित होगा।

और पढ़ें: 'बिग बॉस' में सलमान खान लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का, तारीख का हुआ ऐलान

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bigg boss 11 Niti Tyalor
      
Advertisment