बिग बॉस 11 के सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को लेकर जारी अटकलों के बीच, शो के निर्माताओं ने अपने पहले कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा किया है। खबरों के अनुसार टीवी की मशहूर कलाकार नीति टेलर शो में शामिल होने वाली पहली कंटेस्टेंट है।
फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के 11वें संस्करण को हर बार की तरह इस बार भी एक्टर सलमान खान ही होस्ट करेंगे। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस नीति टेलर काफी समय से बिग बॉस के निर्माताओं के संपर्क में थी, और आखिरकार उन्होंने शो के लिए हां कर दी है।
इंडिया फ़ोरम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने डील फाइनल कर ली है और शो में शामिल होने वाला कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर दिया है। हालांकि बिग बॉस की टीम के तरफ से इस बारे में कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
बहरहाल, ये खबर सुनकर नीति के फैंस के चेहरों पर मुस्कान जरूर आएगी। हाल ही में नीति टीवी को फेमस शो 'गुलाम' को अलविदा कह दिया था। बाद में लाइफ ओके का यह शो ऑफ एयर हो गया था।
सलमान खान के शो बिग बॉस 11 में ढिंचैक पूजा, पर्ल पुरी, निया शर्मा, विक्रांत सिंह समेत कई और सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के शामिल होने की अफवाहें भी है।
ख़बरों के मुताबिक चर्चित शो बिग बॉस 11, 1 अक्टूबर से टीवी पर प्रसारित होगा।
और पढ़ें: 'बिग बॉस' में सलमान खान लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का, तारीख का हुआ ऐलान
Source : News Nation Bureau