बिग बॉस: लक्ज़री बजट टास्क में शिल्पा-विकास की तकरार
बिग बॉस के घर में लग्जरी बजट टास्क के दौरान एक बार फिर घरवाले आपस में उलझते नजर आएंगे। इस बार घर के सदस्यों को बिग बॉस कुशन फैक्ट्री टास्क देंगे, जिसमे विकास और शिल्पा दो विरोधी बिजनेसमैन की भूमिका में होंगे।
बाकि के घरवाले फ्रीलांसर होंगे और कुशन बनाने वाले कर्मचारी होंगे जो किसी भी बिजनेसमैन के लिए कार्य कर सकते हैं। बिग बॉस कुशन बनाने का ऑर्डर देंगे और घर के सदस्यों को उन्हें समय-समय पर पूरा करना होगा।
कुशन बनाने को लेकर शिल्पा और विकास घर सदस्यों को कन्विंस करते नजर आएंगे। शिल्पा पैसों के मामले में कंजूसी करती हैं और विकास घर वालों को कुशन बनाने के अच्छे पैसे देने की बात करते दिखेंगे।
Iss hafte ke luxury budget task ke kaaran #BB11 gharwalon ke beech phir aayi daraar! Watch all the fun tonight at 10:30pm! #BBSneakPeekpic.twitter.com/J0AO9Zat2N
— COLORS (@ColorsTV) October 31, 2017
टास्क के दौरान हिना खान और शिल्पा शिंदे मिलकर खेलेंगे।और चालाकी से शिल्पा विकास की पैसों वाली तिजोरी से पैसे निकाल लेंगी। इसके बाद घर में हंगामा होना तय है।
इस पर विकास उखड़ जाएंगे और वे कहेंगे कि यह गलत है। इस तरह टास्क नहीं किया जा सकता। इस तरह बिग बॉस के घर में एक बार फिर टास्क को भूलकर सब एक दूसरे से लड़ते झगड़ते नजर आएंगे।
Bigg Boss 11: बिग बॉस ने प्रियांक शर्मा को लगाई फटकार, ढिंचैक पूजा को इस घरवाले से हुआ प्यार
Source : News Nation Bureau